newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खेसारी लाल यादव का ये नया गाना रिलीज के साथ ही करने लगा सोशल मीडिया पर ट्रेंड, गाने ने लगाया व्यूज का अंबार

Khesari Lal Yadav’s Latest Song: बता दें कि इस गाने को अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। ये गाना इतना कैची है कि आते ही इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है। नेटिजंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस खेसारी के इंस्टाग्राम रील पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी जगत का ट्रेंडिंग सुपरस्टार कहा जाता है। खेसारी की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टर को इंस्टाग्राम पर 5.9 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। एक्टर न सिर्फ लोकप्रिय एक्टर हैं बल्कि एक बेहतरीन सिंगर भी हैं। खेसारी यादव की लोकप्रियता का आलम ये है कि उनका कोई भी गाना हो आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग जाता है। ऐसे में खेसारी यादव का एक और गाना है जो इनदिनों सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या है गाने में खास:

खेसारी लाल का नया गाना:

खेसारी लाल यादव के इस नए गाने का नाम है ”बिगड़ जाई का” इस गाने को खेसारी यादव और शिल्पी राज ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं। गाने के वीडियो में खेसारी के साथ क़्वीन शालिनी नजर आ रही हैं। खेसारी ने अब क़्वीन शालिनी के साथ एक रील वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो एक्ट्रेस के साथ इस गाने के हुक लाइन- ”बिगड़ जाई का, आ जान तोहार कजरा पर मर जाई का” पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

बता दें कि इस गाने को अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। ये गाना इतना कैची है कि आते ही इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है। नेटिजंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। फैंस खेसारी के इंस्टाग्राम रील पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। खेसारी के इस गाने को तीन दिनों के अंदर ही 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhojpuri – STAGE (@bhojpuri.stage)

खेसारी यादव ने हाल ही में रति पांडे के साथ अपनी फिल्म ”रंग दे बसंती” की एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को बताया कि उनकी ये फिल्म जल्द ही ओटीटी ऐप स्टेज भोजपुरी पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव, रति पांडे, डायना खान, अमिताभ भट्टाचार्य, फ़िरोज़ खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, सोनू पांडे, ज्योति कलश समेत कई स्टार्स हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं, जबकि डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं।