newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रोहित की वापसी के बाद बदल जाएगी ये रिश्ता की कहानी… होंगे कई खुलासे, रोहित करेगा अरमान से नफरत

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 18 July Spoiler: सीरियल में आपने देखा कि रोहित के किरदार की वापसी हो चुकी है। वो दादीसा को देख रहा है। सभी घरवालों को देख रहा है। हालांकि, फ़िलहाल वो सामने नहीं आ रहा है लेकिन शो के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अरमान और अभीरा को रोहित का पता चल जाता है। वहीं रोहित का दोबारा एक्सीडेंट होता है लेकिन इस बार…

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल में आज आपने देखा कि दादीसा हॉस्पिटल से घर वापस आ चुकी हैं तो वहीं अभीरा ने भी दरियादिली दिखाते हुए विद्या और माधव को पोद्दार हाउस में जाकर दादीसा के साथ रहने को कह दिया है। हालांकि माधव ने अभीरा को रोकने की बहुत कोशिश की लेकिन अभीरा ने माधव और विद्या को घर के अंदर भेज दिया है और अब खुद अकेली आउटहाउस में रह रही है। सीरियल में अब रोहित के किरदार की भी एंट्री हो गई है। रोहित के आने से शो में अब कई धमाके भी होने वाले हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।

रोहित करेगा अरमान से नफ़रत

सीरियल में आपने देखा कि रोहित के किरदार की वापसी हो चुकी है। वो दादीसा को देख रहा है। सभी घरवालों को देख रहा है। हालांकि, फ़िलहाल वो सामने नहीं आ रहा है लेकिन शो के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि अरमान और अभीरा को रोहित का पता चल जाता है। वहीं रोहित का दोबारा एक्सीडेंट होता है लेकिन इस बार रोहित रूही को मिलता है।

अब अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि रोहित की पोद्दार हाउस में एंट्री होगी। लेकिन अब ये वो रोहित नहीं होगा जो अपने बड़े भाई अरमान पर जान छिड़कता था। दरअसल, रोहित को अरमान से बहुत ज्यादा नफरत हो जाएगी जिसके कई कारण हैं। जिनमें सबसे बड़ा कारण तो यही होगा कि अरमान रोहित की पत्नी रूही का पास्ट था, उसका प्यार था लेकिन उसने ये बात रोहित से छुपाई। इसके अलावा जब रोहित अरमान और अभीरा को साथ देखता है तो उसे ये भी लगता है कि अगर अरमान रूही से प्यार करता था तो वो अभीरा के साथ क्यों है? ऐसी कई गलतफहमियों के चक्कर में रोहित अरमान से बहुत ज़्यादा नफरत करने लगा है और अब इसी कारण सीरियल में आगे कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।


आपको बता दें कि रोहित की वापसी के बाद पोद्दार हाउस में रूही की भी वापसी हो जाएगी क्योंकि वो रोहित की पत्नी है। अब जब रोहित रूही और अरमान एक ही घर में होंगे तो क्या-क्या ड्रामें होंगे ये देखना बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है।