
नई दिल्ली। जिंदगी में लोग कितना भी आगे निकल जाएं, लेकिन अगर उन्हें एक मौका पिछली जिंदगी में जाने को दिया जाए तो ज्यादातर लोग अपने कॉलेज के दिनों में ही वापस लौटना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि कॉलेज लाइफ पर बनी फिल्म, सीरियल्स, वेब सीरीज़ कुछ भी आए, हमेशा दर्शकों को पसंद आती है। तो आपके कॉलेज की यादों को ताजा करने के लिए आज हम आपके लिए लाए हैं कॉलेज लाइफ पर बनी ओटीटी पर दिखाई जाने वाली कुछ जबरदस्त वेब सीरीज़ की लिस्ट जो दर्शकों के दिलों पर छा गईं हैं।
कॉलेज रोमांस
सोनी लाइव पर दिखाई जाने वाली वेब सीरीज ‘कॉलेज रोमांस’ काफी पॉपुलर वेब सीरीज है। इसे 2018 में रिलीज किया गया था। इस सीरीज में अपूर्वा अरोरा‚ मनोत सिंह‚ केशव साधना‚ गगन अरोरा व श्रेया मेहता ने मुख्य किरदार निभाया है। इस सीरीज के पहले सीजन में कॉलेज लाइफ के रोमांस, मस्ती और धमाल सब दिखाया गया था। पहले सीजन के बाद दर्शक दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। पहले सीजन की तरह ही इसका दूसरा सीजन भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
फ्लेम्स
MX player पर आने वाली इस वेब सीरीज में टीनेज की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें सुनाक्षी ग्रोवर, ऋत्विक साहोरे, तान्या मनिकताला और शिवम कक्कड़ लीड रोल में नजर आए हैं। फ्लेम्स में कॉचिंग सेंटर में होने वाला बचपन का प्यार दिखाया गया है। रजत (ऋत्विक साहोरे) और इशिता (तान्या मनिकताला) में प्यार हो जाता है। कहानी आगे बढ़ती है जिसमें दोनों के मिलने और फिर बिछड़ने की कहानी दिखाई जाती है। ये सीन दर्शकों का दिल जीत लेता है।
हॉस्टल डेज
‘हॉस्टल डेज’ वेब सीरीज में चार दोस्तों की कहानी है जो इंजीनियरिंग के स्टूडेंट हैं। ये सीरीज चारों दोस्तों की लाइफ में आने वाले उतार-चढ़ावों को दिखाती है जिसे आप खुद को कनेक्ट कर लेंगे और ये आपके दिल में उतर जाएगी। ये सीरीज आपको अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी।
इंजीनियरिंग गर्ल्स
इंजीनियरिंग कॉलेज पर अब तक जितनी भी सीरीज़ और फिल्में बनी हैं उसमें हमेशा लड़कों के हॉस्टल लाइफ को दिखाया गया है। लेकिन अब ‘इंजीनियरिंग गर्ल्स’ वेब सीरीज में लड़कियों की हॉस्टल लाइफ को दिखाया गया है जो सभी को काफी पसंद आ रही है। इस सीरीज में कृतिका अवस्थी, बरखा सिंह, सेजल कुमार अहम भूमिका में नज़र आई हैं। ये सीरीज यू-ट्यूब पर भी मौजूद है।
गर्ल्स हॉस्टल
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, इस वेब सीरीज में भी गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों की कहानी को दिखाया गया है। इसमें सिमरन नाटेकर, अहसास चन्ना और सृष्टि श्रीवास्तव जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आए हैं। यह सीरीज़ आपको नेटफ्लिक्स और TVF पर देखने को मिल जाएगी।