newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आम्रपाली दुबे के इस गाने ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, फरमाया खेसारी लाल यादव के साथ रोमांस

Amrapali Dubey film Doli Saja Ke Rakhna: ये गाना प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है और गाने के लिरिक्स प्रफुल्ल तिवारी ने लिखी हैं। फिल्म में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव के अलावा रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज़ खान, रीना रानी, विद्या सिंह, साहब लालधारी, अखिलेश कुमार जैसे स्टार है। ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की प्यारी और दमदार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की फिल्मों बहुत पसंद करते हैं। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया रील्स भी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होते हैं। एक्ट्रेस भी अपने फैंस के लिए बैक टू बैक फिल्में लेकर आती रहती हैं। आगे आने वाले दिनों में आम्रपाली दुबे की फिल्म रोजा, साइकिल वाली दीदी, सीआईडी बहू रिलीज होने वाली है और उनकी मधुमति का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है लेकिन इसी बीच आम्रपाली का पुराना गाना सोशल मीडिया पर छा गया है और व्यूज के मामले में भी गाने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Roshan Singh (@roshansrkmusic)


200 मिलियन पार जा चुका है गाना

आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव की फिल्म डोली सजा के रखना तो सभी ने देखी होगी,जो 2 साल पहले रिलीज हुई थी। उसी फिल्म का रोमांटिक और बेहतरीन गाना पिया जी की मुस्की अब छा गया है। पहले भी उस गाने को खूब पसंद किया गया था लेकिन अब गाने ने 200 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। एक्ट्रेस को टैग करते हुए इस बात पर खुशी जाहिर की गई है। एसआरके म्यूजिक ने एक्ट्रेस को टैग कर लिखा-पिया जी के मुस्की” को 200 MILLION से भी ज्यादा प्यार देने के लिए आप सभी का दिल से आभार।

प्रियंका सिंह ने गाया है सुरीला गाना

ये गाना प्रियंका सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में गाया है और गाने के लिरिक्स प्रफुल्ल तिवारी ने लिखी हैं। फिल्म में आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल यादव के अलावा रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनुप अरोरा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज़ खान, रीना रानी, विद्या सिंह, साहब लालधारी, अखिलेश कुमार जैसे स्टार है। ये फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है और अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी है तो आज ही देख सकते हैं।