newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खेसारी लाल यादव का ये गाना Reels पर बना हुआ है नंबर 1, यूट्यूब पर मिल चुके हैं 500 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Khaiba Mehri Ke Hathe Mota Jaiba Ho Song: खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार भी कहा जाता है, क्योंकि उनका कोई भी गाना हो आते ही रील्स और शॉर्ट्स पर वायरल हो जाता है। ऐसे में इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है और रील पर भी भयंकर वायरल है। तो चलिए बताते हैं इस गाने के बारे में विस्तार से।

नई दिल्ली। खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं। वो जितना अच्छा गाते हैं उतने ही बढ़िया अभिनेता भी हैं। खेसारी लाल यादव ने बहुत ही कम समय में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। आज खेसारी लाल यादव की कोई मूवी हो या कोई गाना भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट की गारंटी माना जाता है। खेसारी लाल यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री का ट्रेंडिंग स्टार भी कहा जाता है, क्योंकि उनका कोई भी गाना हो आते ही रील्स और शॉर्ट्स पर वायरल हो जाता है। ऐसे में इन दिनों खेसारी लाल यादव का एक गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है और रील पर भी भयंकर वायरल है। तो चलिए बताते हैं इस गाने के बारे में विस्तार से।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Khesari Lal Yadav (@khesari_yadav)

रील पर वायरल है खेसारी का ये गाना ‘

खेसारी लाल यादव का गाना ”Khaiba Mehri Ke Hathe Mota Jaiba Ho” इन दिनों रील वीडियोज और यूट्यूब शॉर्ट्स पर बेहद वायरल है। जिसे देखो इस गानें पर रील बनाता हुआ नजर आ जाता है। बता दें कि खेसारी लाल यादव का ये गाना 6 साल पुराना है और पिछले कई महीनों से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है।

खेसारी लाल यादव का ये गाना रील पर बेहद वायरल है। खेसारी का ये गाना ‘Khaiba Mehri Ke Hathe Mota Jaiba Ho’ का मेन बोल ”Saj Ke Sawar Ke” है। ये सुपरहिट भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव की फिल्म ”मुकद्दर” का है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है। जबकि इस गाने के लिरिक्स आजाद सिंह ने लिखे है। वहीं गाने का म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है।

बता दें कि इस गाने को वेव म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। इस गानें को अब तक यूट्यूब पर 509 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं गाने को 1. 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। खेसारी लाल यादव का ये गाना सिर्फ यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में धूम मचा रहा है। तो अगर आपने अभी तक ये इलेक्ट्रिफाइंग गाना नहीं सुना है तो जल्दी सुनिए।