newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बोल्ड रोमांस और एंटरटेनमेंट से लबालब है काजल राघवानी और पवन सिंह की ये सुपरहिट फिल्म, यहां देखें बिलकुल FREE

Kajal Raghwani-Pawan Singh’s Film Kaise Ho Jala Pyar: फिल्म की कहानी मनोज के कुशवाहा ने लिखी है। फिल्म के लिरिक्स आज़ाद सिंह, चन्दन यदुवंशी, रजनीश चौबे और विनय निर्मल ने लिखे हैं। फिल्म का संगीत छोटे बाबा, छोटू राउत और आज़ाद सिंह ने दिया है। फिल्म को अब तक 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की पॉपुलर अभिनेत्रियों में शामिल हैं। एक्ट्रेस की लोकप्रियता का आलम ये है कि काजल राघवानी जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो जाता है। भोजपुरी जगत में काजल राघवानी की जोड़ी कई नेताओं के साथ पसंद की जाती है जिसमे खेसारी लाल यादव और पवन सिंह प्रमुख हैं। ऐसे में इन दिनों इंटरनेट पर काजल राघवानी और पवन सिंह की एक सुपरहिट फिल्म जमकर वायरल हो रही है। तो चलिए बताते हैं इस फिल्म के बारे में विस्तार से…

काजल राघवानी की सुपरहिट फिल्म:

भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म ”कइसे हो जाला प्यार” इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रही है। ये फिल्म यूट्यूब पर बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है। फिल्म को आप Captain Watch Hits के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस फिल्म में काजल राघवानी और पवन सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

फिल्म की कहानी मनोज के कुशवाहा ने लिखी है। फिल्म के लिरिक्स आज़ाद सिंह, चन्दन यदुवंशी, रजनीश चौबे और विनय निर्मल ने लिखे हैं। फिल्म का संगीत छोटे बाबा, छोटू राउत और आज़ाद सिंह ने दिया है। फिल्म को अब तक 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म में आपको काजल राघवानी और पवन सिंह की जोरदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फिल्म में दोनों के बीच बेहद तगड़ा और बोल्ड रोमांस फिल्माया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

बता दें कि हाल ही में काजल राघवानी का नया गाना ”सुग्गा” रिलीज किया गया है जिसे उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को आलोक कुमार ने गाया है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक अभिषेक ठाकुर ने दिए हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो काजल राघवानी जल्द ही भौजी, दुल्हन और दहेज और मुनिया जैसी भोजपुरी फ़िल्मों में नज़र आएंगी।