
नई दिल्ली। पठान की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सुपरस्टार शाहरुख़ खान अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है। शाहरुख़ के फैंस उनकी फिल्म से जुड़े हर एक अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस महीने की शुरुआत में रिलीज़ हुए ‘जवान’ के प्रिव्यू ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। ब्रेथटेकिंग सीन्स और शाहरुख का पहले कभी न देखा गया अवतार पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। अब फिल्म ‘जवान’ से जुड़े कुछ और अपडेट्स सामने आ गए हैं। इनमें एटली द्वारा निर्देशित फिल्म की ट्रैकलिस्ट भी शामिल है। तो चलिए आपको बताते हैं विस्तार से…
View this post on Instagram
फिल्म ‘जवान’ का साउंडट्रैक और बैकग्राउंड स्कोर अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा तैयार किया गया है। एक ट्रेड एनालिस्ट ने बताया कि जवान के साउंडट्रैक में छह गाने शामिल होंगे। जाहिर तौर पर एक तो फिल्म का टाइटल सॉन्ग होगा। इसके अलावा, फराथा नामक एक गाना शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया है, जो फिल्म में एक विशेष भूमिका निभा रही हैं। अभिनेत्री नयनतारा का अपना इंट्रो सॉन्ग होगा। आपको बता दें कि ‘जवान’ से नयनतारा के लुक की जमकर तारीफ़ की गई, जिसमें हाथों में मशीनगन ताने वह एक पुलिस ऑफिसर नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
‘जवान’ से जुड़ी एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिसके मुताबिक फिल्म में SRK की गर्ल गैंग में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी शामिल होंगी। यही नहीं फिल्म में किंग खान की गर्ल गैंग का भी अपना गाना होगा, जिसमें वे महफिल लूट लेंगी। शाहरुख और दीपिका की जोड़ी “दिल तेरे नाल जोड़ियां” नामक रोमांटिक ट्रैक में दिखाई देगी। एक गाना, जो कथित तौर पर रमैया वस्तावैया का रीमेक है, अंतिम क्रेडिट के दौरान बजाया जाएगा। जिसमें शाहरुख़ एक अनदेखे रूप में नजर आएंगे। हालांकि, प्रीव्यू से शाहरुख के विभिन्न लुक, चाहे मुखौटे में उनका खलनायक रूप हो या गंजा लुक या फिर पट्टियों में लिपटा हुआ लुक हो, इस सबने फिल्म के प्रति पहले ही दर्शकों की रुचि बढ़ा दी है।
View this post on Instagram
इन ऑफिसियल ट्रैकलिस्ट के अलावा, फैंस किंग खान को मेट्रो कोच में 1962 के रेट्रो गाने ‘बेकरार करके’ पर डांस करते हुए भी देखेंगे, जो प्रीव्यू में भी शामिल था। आपको बता दें कि इस सीन में शाहरुख़ के द्वारा किए गए डांस को उन्होंने खुद कोरियोग्राफ किया था।
View this post on Instagram
शाहरुख़ की फिल्म ‘जवान’ इस साल 7 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में SRK के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है।