newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

खेसारी यादव और काजल राघवानी का ये वायरल वीडियो उड़ा देगा होश, खुल्लम-खुल्ला प्यार का इजहार कर रही हैं एक्ट्रेस

Khesari Lal Yadav – Kajal Raghwani Hot Video: भोजपुरी इंडस्ट्री में यूं तो काजल राघवानी की जोड़ी कितनों के साथ बनी है लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा खेसारी लाल यादव के साथ पसंद की जाती है। एक समय ऐसा भी था जब इनदोनों एक्टर्स के अफेयर की खबरें भी सुर्ख़ियों में हुआ करती थीं। ऐसे में इनदिनों सोशल मीडिया पर काजल राघवानी और खेसारी यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काजल खुल्लम-खुल्ला खेसारी से अपने अपने प्यार का इजहार करती हुई नजर आ रही हैं।

नई दिल्ली। काजल राघवानी भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। काजल के लाखों-करोड़ों चाहने वाले हैं। क्या बच्चा और क्या बूढ़ा, हर उम्र के लोगों में एक्ट्रेस के लिए दीवानगी देखने को मिलती है। काजल राघवानी का कोई भी गाना हो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। भोजपुरी इंडस्ट्री में यूं तो काजल राघवानी की जोड़ी कितनों के साथ बनी है लेकिन उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा खेसारी लाल यादव के साथ पसंद की जाती है। एक समय ऐसा भी था जब इनदोनों एक्टर्स के अफेयर की खबरें भी सुर्ख़ियों में हुआ करती थीं। ऐसे में इनदिनों सोशल मीडिया पर काजल राघवानी और खेसारी यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें काजल खुल्लम-खुल्ला खेसारी से अपने अपने प्यार का इजहार करती हुई नजर आ रही हैं।

काजल और खेसारी वायरल वीडियो:

काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक पुराना वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काजल राघवानी खुल्लम-खुल्ला खेसारी यादव से अपने प्यार का इजहार करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में खेसारी यादव और काजल राघवानी गर्दा रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं काजल और खेसारी इस वीडियो में ग़दर डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

बता दें कि, ये वीडियो काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की साल 2019 में आई  सुपरहिट फिल्म ”बालम जी लव यू” के हिट सॉन्ग ”डाल दे केवाड़ी में किल्ली” का है। इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है।


गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक ओम झा ने दिया है। ये गाना एक बार फिर से यूपी से लेकर बिहार तक में धूम मचा रहा है। गाने ने व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 175 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।