मनोरंजन
Katrina-Vicky Anniversary: पहली बार विक्की कौशल को देखकर ऐसा था कैटरीना का रिएक्शन, कही थी ये बात
Katrina-Vicky Anniversary: कैटरीना के लिए शादी बहुत प्यारी चीज है और वो इस बारे में बहुत बार मीडिया के सामने कह चुकी है। ये बात तो सभी जानते है कि विक्की कौशल को पहली नजर में ही कैटरीना से प्यार हो गया था। वो अवॉर्ड शो में भी मजाक-मजाक में इस चीज का जिक्र कर चुके हैं
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल ने अपने शादी का एक साल पूरा कर लिया है। हम बात कर रहे हैं विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की। आज कौशल और कैटरीना कैफ की पहली शादी की सालगिरह है। फैंस सोशल मीडिया के जरिए दोनों स्टार्स को भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं। बीते कुछ दिन पहले ही कैटरीना और विक्की पहाड़ों पर वेकेशन मनाने के लिए गए थे, जहां उन्होंने प्यारी-प्यारी फोटोज भी फैंस के साथ शेयर की हैं। आज कैटरीना विक्की की पहली शादी की सालगिरह है और इस मौके पर हम आपको कैटरीना के उस रिएक्शन के बारे में बताते हैं जो उन्होंने पहली बार विक्की को देखकर दिया था।
पहली बार देख कुछ ऐसा था रिएक्शन
कैटरीना के लिए शादी बहुत प्यारी चीज है और वो इस बारे में बहुत बार मीडिया के सामने कह चुकी है। ये बात तो सभी जानते है कि विक्की कौशल को पहली नजर में ही कैटरीना से प्यार हो गया था। वो अवॉर्ड शो में भी मजाक-मजाक में इस चीज का जिक्र कर चुके हैं लेकिन कैटरीना विक्की को नहीं जानती थी। उन्होंने पहली बार विक्की को मनमर्जियां के प्रोमो में देखा था, जो उन्हें किसी डायरेक्टर ने दिखाया था। उस वक्त कैटरीना ने सोचा था कि ये लड़का कौन है…जो भी है टैलेंट है। उन्होंने विक्की कौशल पर ध्यान ही नहीं दिया था। जिसके बाद दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई।जहां बातों का सिलसिला शुरू हुआ और आज ये प्यारा सा रिश्ता आपके सामने हैं।
View this post on Instagram
प्राइवेट तरीके से की थी शादी
भले ही दोनों स्टार्स ने प्राइवेट तरीके से अपनी शादी की हो, लेकिन शादी के बाद खुलकर मीडिया के सामने बातें रखी। कैटरीना ने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि करवाचौथ के दिन विक्की ने भी व्रत रखा था और वो उनके लिए बहुत ही ज्यादा स्वीट जेस्चर था। उनका कहना था कि विक्की बिल्कुल पंजाबी और देसी फैमिली मैन हैं। उनके लिए फैमिली सब कुछ है..और यही बात उन्हें सबसे अलग बनाती है।