![This Week OTT Releases: मार्च के पहले सप्ताह में ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्म और वेब-सीरीज](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/02/ott-1-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और डिज़्नी हॉटस्टार पर फिल्म और वेब सीरीज देखना किसे नहीं पसंद है। हर कोई इन प्लेटफार्म पर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद करता है। ओटीटी प्लेटफार्म पर हफ्ते कोई न कोई सीरीज और फिल्म रिलीज़ होती रहती है। दर्शक भी अपने हिसाब से घर बैठे हर तरह की फिल्म और सीरीज का मजा ले सकते हैं। थ्रिलर, रोमांटिक, एक्शन और हॉरर हर शैली की फिल्म और सीरीज ओटीटी पर रिलीज़ होती है। यहां हम आपको ओटीटी पर रिलीज़ होने वाले कुछ वेब सीरीज और फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जो मार्च में रिलीज़ होने वाले है। ये फिल्म और वेब सीरीज मार्च के पहले हफ्ते में रिलीज़ होने वाले हैं तो चलिए जानते हैं वो कौन सी वेब सीरीज और फिल्म है जो मार्च के पहले सप्ताह में दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं।
The Mandalorian Season 3
अगर आप मंडलोरियन सीरीज के फैन हैं तो अब उसका तीसरा सीजन भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है। डिज़्नी हॉटस्टार पर इस सीरीज को 1 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। ये स्टार वार्स की एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिस पर काफी लागत लगाई है। स्टार वार्स के इस साल के रिलीज़ होने वाले गिने-चुने शो में से एक ये है। इसके बाद आपको स्टार वार्स के शो के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ेगा।
Alone
पैंडेमिक लॉकडाउन में एक आदमी जो कि कोयंबटूर से केरल तक ट्रेवल करता है। और पांडेमिक के बाद वो एक फंस जाता है। इसमें आपको मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन ने काम किया है। जनवरी में ये फिल्म सिनेमाघर में रिलीज़ हुई थी और अब 3 मार्च को फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जा रहा है।
Gulmohar
मनोज बाजपेई और शर्मीला टैगोर इस फिल्म में एक साथ दिखने वाले हैं। ये एक फैमिली ड्रामा शो है जिसे 3 मार्च को डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म में शर्मीला टैगोर के साथ अमोल पालेकर भी नज़र आयेंगे। काफी साल बाद शर्मीला टैगोर फ़िल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं और इस बार हमें उन्हें ओटीटी पर देखने का मौका मिल रहा है।
Chris Rock: Selective Outrage
अगर आप स्टैंडअप के शौक़ीन हैं तो आपके लिए नेटफ्लिक्स पर क्रिस रॉक पहली बार परफॉर्म करने वाले हैं। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाला ये ग्लोबल लाइवस्ट्रीम इवेंट होने वाला है। इसे आप 5 मार्च से ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Taj: Divided By Blood
ये एक वेब सीरीज है जो अकबर की विरासत को दिखाने वाली है। इस सीरीज में दिखाया जाएगा कैसे एक सक्षम उत्तराधिकारी चुनने के लिए अकबर ने अपने बेटों में ही लड़ाई शुरू कर दी। इसमें आपको राजनीति, रक्तपात और सत्ता संघर्ष देखने को मिलता है। इसे भी 3 मार्च को ज़ी5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाएगा।
Thalaikoothal
यह तमिल भाषा में बनी एक ड्रामा फिल्म है। जिसे जयप्रकाश राधाकृष्ण ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म को फरवरी में रिलीज़ किया गया था और अब फिल्म ओटीटी पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को भी 3 मार्च पर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा।