newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Friday OTT Release: वीकेंड होगा खास, शुक्रवार को रिलीज होने वाली हैं ये वेब सीरीज और फिल्में, यहां देखें 

Friday OTT Release: अगर आप भी अपने वीकेंड को खास बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही वेब सीरीज और फिल्में की लिस्ट। तो चलिए आपको बताते हैं 4 फरवरी को क्या-कुछ होने वाला है रिलीज

नई दिल्ली। आज कल के समय में ऐसा शायद ही कोई होगा जो ओटीटी प्लेटकॉर्मस जैसे नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और वूट का इस्तेमाल न करता हो। कोरोना काल में जब से सिनेमाघरों में ताले लगे हैं तभी से लोगों का ध्यान इन ओटीटी प्लेटफॉर्मस की तरफ ज्यादा बढ़ा है। ओटीटी की बढ़ती लोकप्रियता का एक कारण लोगों के लिए मेहनत कम होना भी है क्योंकि वो जब चाहें, जहां चाहें बैठकर इन प्लेटफॉर्मस पर मौजूद फिल्में, सीरीज और शो देख सकते हैं। इसके लिए आपको सिनेमाघरों में जाने की मेहनत नहीं करनी पड़ती। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्मस ने भी लोगों के मनोरंजन का जिम्मा पूरी तरह से उठाया हुआ है। यहां आप हॉरर, कॉमेडी, थ्रिलर, एक्शन, हॉलीवुड से लेकर हर तरह का मसाला देख सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने वीकेंड को खास बनाने की सोच रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं इस शुक्रवार रिलीज होने जा रही वेब सीरीज और फिल्में की लिस्ट। तो चलिए आपको बताते हैं 4 फरवरी को क्या-कुछ होने वाला है रिलीज

OTT platform

लूप लपेटा

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

रिलीज की तारीख- 4 फरवरी

कलाकार- तापसी पन्नू, श्रेया धनवंतरी, ताहिर राज भसीन

जॉनर- थ्रिलर

लूप लपेटा फिल्म टॉम टाइक्वेर की 1998 की कल्ट क्लासिक रन लोला रन का हिंदी रीमेक है जिसे आकाश भाटिया न निर्देशित किया है। इस सीरीज में ताहिर राज भसीन, तापसी पन्नू और श्रेया धनवंतरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। य सीरीज एक एक्सपेरीटमेंटल थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक तापसी अपने प्रेमी को बचाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करती दिखेंगी।

द ग्रेट इंडियन मर्डर

वेब सीरीज- द ग्रेट इंडियन मर्डर

ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज्नी+हॉटस्टार

रिलीज की तारीख- 4 फरवरी

जॉनर- क्राइम और थ्रिलर

कलाकार- आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, प्रतीक गांधी, ऋचा चड्ढा, शारिब हाशमी, अमेय वाघ, जतिन गोस्वामी आदि।

‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ एक सीरीज है जिसमें एक उद्योगपति की हत्या की जांच की जा रही है। जब विक्की राय (उद्योगपति) उसी की ही पार्टी में मारा जाता है, तो मुख्य संदिग्ध अतिथि होते हैं, दोनों- आमंत्रित और बिन बुलाए।

रॉकेट बॉयज

फिल्म- रॉकेट बॉयज

ओटीटी प्लेटफॉर्म- सोनी लिव

रिलीज की तारीख- 4 फरवरी

कलाकार- जिम सर्भ, इश्वाक सिंह

सोनी लिव पर इस हफ्ते की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित रिलीज में से एक रॉकेट बॉयज़ रिलीज को तैयार हैं। ये शो इस बात के इर्द-गिर्द घूमती है कि होमी जे. भाभा और विक्रम साराभाई महान खोज करती हैं।

थ्रू माय विंडो

फिल्म- थ्रू माय विंडो

ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

रिलीज की तारीख- 4 फरवरी

नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी को थ्रू माई विंडो फिल्म रिलीज होने जा रही है। ये फिल्म स्पेनिश भाषा में बनाई गई है। इस फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी को दर्शाया गया है, जो अपने पड़ोसी से बेहद प्यार करती है।