नई दिल्ली। बिग बॉस में राशन टास्क में अर्चना गौतम, टीना दत्ता और शालीन के बीच काफी बहस देखने को मिला। वहीं इस टास्क को लेकर प्रियंका चहर चौधरी और शालीन भनोट में काफी तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली और इनके बीच की ये बहस कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब बिग बॉस के आने वाले प्रोमो में दिखाया गया कि शालीन टीना के बीच फिर बहस शुरु हो जाती हैं जिसमें प्रियंका, शालीन को कहती हैं कि मैं आपकी तरह चीजें नहीं फेंकती हूं जिस पर शालीन कहते हैं मैं खाना खा रही हूं। जिस पर शालीन गुस्सा होकर चले जाते हैं। जिसके बाद इनकी बहस और आगे बढ़ जाती हैं।
Weekend Ka Vaar promo:#PriyankaChaharChoudhary and #ShalinBhanot argues again#TinaDatta takes a stand for Priyanka infront of Shalin??
Salman questions Tina and Shalin#BiggBoss #BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/LNGa9IX8Wr
— ? (@daffodil_im) January 5, 2023
शालीन-टीना की लगेगी फटकार
वहीं आने वाले वीकेंड के वार में दिखाया जाता हैं कि सलमान खान, शालीन भनोट और टीना दत्ता के ऊपर बरसते दिख रहे हैं जहां वह टीना से कहते हैं कि आप कौन सा गेम खेल रही हो और किसके साथ जिस पर टीना कहती हैं कि सर मैंने आज ही इनको बोला कि आप और मैं प्यार में नहीं पड़ सकते हैं मैं कोई फेक नहीं कर रही हूं। जिसके बाद अर्चना भी कहती हैं कि प्यार का गेम शालीन के साथ खेल रही हैं। सलमान खान को यह भी कहते हुए सुना गया कि आप दोनों के बीच का रिश्ता फेक हैं जिस पर टीना कहती हैं कि मैंने कहा कि हमारे बीच कुछ नहीं हो सकता हैं जिस पर सलमान खान कहते हैं अरे नहीं हो सकता हैं कुछ उसके बाद तुम चिपक-चिपक के डांस करने लग जाती हो जिस पर शालीन भनोट, सलमान खान से कहते हैं कि आप प्लीज उस पर चिल्लाये मत जिसके बाद सलमान खान कहते हैं आपने कुछ कहा क्या।
#BiggBoss16 : Promo #PriyankaChacharChoudhary & #ShalinBhanot ki dosti mein aaye darar . #WeekendKaVaar #SalmanKhan pic.twitter.com/2V0mYFZF4X
— BiggBoss24x7 (@BiggBoss24x7) January 5, 2023
शालीन और प्रियंका में हुई बहस
वहीं शालीन, टीना के पास जाते हैं जहां टीना मेकअप कर रही होती हैं वहां शालीन, टीना से कहते हैं कि सलमान सर इसलिए कहते हैं कि उसे बाहर काम नहीं मिलेगा क्योंकि वो इतनी इरीटेंटिग हैं लोगों को इतना इरीटेट कर देती हैं इसलिए उसे कहीं बाहर काम नहीं मिलेगा। जिसके बाद टीना कहती हैं कि आपको अपने दोस्तों की इमेज को सही करना चाहिए ना कि उनके चरित्र को खराब करें। जिसके बाद शालीन और गुस्सा हो जाते हैं और वहां से उठ के चले जाते हैं।