newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Year Ender 2023: इस साल मचाया है YouTube पर तहलका, लेकिन टॉप पर जलवा रहा है भोजपुरी सॉन्ग का, जानिए पूरी लिस्ट

Year Ender 2023: वहीं 2023 में चौथा गाना जो सबसे ज्यादा बार गाना सुना और देखा गया है वो है बी पराक का गाना ‘क्या लोगे तुम’। पांचवे नंबर की बात करें तो फिर से भोजपुरी गाने ‘सेंट गमकउआ’ का जलवा रहा है और रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का गाना ‘कावला’ इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहा है जिसे श्रेया घोषाल और अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी मधुर आवाज दी है।

नई दिल्ली। हम साल 2023 को छोड़ अब 2024 में प्रवेश करने वाले है। ये साल बॉलीवुड के अच्छा साबित भी हुआ है। इस साल कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया तो कई गानों ने भी ऑनलाइन बवाल मचाया। और शायद अभी भी मचा रहे हैं। बता दें कि यूट्यूब पर लोगों ने कई गानों को बार-बार सर्च किया है। इनमें से कुछ तो बॉलीवुड फिल्मों के गाने हैं वहीं कुछ साउथ के हैं और तो और कुछ गाने भोजपुरी इंडस्ट्री से भी थे। तो आइए आज आपको इस खबर में उन म्यूजिक वीडियो के बारे में बताते हैं तो इस साल सबसे ज्यादा बार देखा और सुना गया है।

जब भी हम बात करते हैं गानों की तो भोजपुरी गाने कहां पीछे रहने वाले हैं तो इस साल जिन-जिन गानों को सबसे ज्यादा बार देखा गया है उनमें भोजपुरी सॉन्ग ‘धानी हो सब धन’ टॉप पर रहा है। वहीं बात करें इस बवाल गाने की तो भोजपुरी के स्टार और सबसे चहेते कलाकार पवन सिंह और शिवानी ने इसको अपनी आवाज दी है।

बात करें दूसरे नंबर की तो इस पर कब्ज़ा रहा है विक्की कौशल और सारा अली खान की आई फिल्म जरा हटके जरा बचके के सॉन्ग ‘तेरे वास्ते’ का। तीसरे पायदान पर विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल द्वारा गाया गया गाना ‘जिहाल ए मिस्किन’ है।

वहीं 2023 में चौथा गाना जो सबसे ज्यादा बार गाना सुना और देखा गया है वो है बी पराक का गाना ‘क्या लोगे तुम’। पांचवे नंबर की बात करें तो फिर से भोजपुरी गाने ‘सेंट गमकउआ’ का जलवा रहा है और रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का गाना ‘कावला’ इस लिस्ट में छठे नंबर पर रहा है जिसे श्रेया घोषाल और अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी मधुर आवाज दी है।

सातवें पायदान पर रवि तेजा की आई फिल्म धमाका का फेमस गाना ‘पल्सर बाइक’ रही है। आठवें नंबर पर एक बार फिर पवन सिंह का बोलबाला रहा है, अपने सुपर हिट गाने ‘पियर फराक वाली’ के लिए। तो नवें नंबर पर रही ‘एमिवे’।

बात करते हैं दसवें नंबर की तो इस पर रही है ‘जरा हटके जरा बचके’ का दूसरा गाना ‘फिर और क्या चाहिए’ जिसे भी लोगों ने काफी पसंद किया है। 11वें नंबर पर विजय थलापति की हिट फिल्म ‘लियो’ का गाना ‘ना रेडी’ रहा है। वहीं 12वें पर ‘हीरिये’ गाने ने अपनी जगह बनाई है जिसे गाया है बॉलीवुड के स्टार सिंगर अरिजीत सिंह ने। 13वें पर पवन सिंह का गाना ‘राजा जी के दिलवा’ रहा तो 14वें पर सलमान की फिल्म किसा का भाई किसी का जान का गाना ‘नैयो लगदा’ रहा है। वहीं बात करें 15वें और आखिरी गाने की तो यहां जगर बनाई है इस साल की सुपरहिट रही सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ का गाना ‘मैं निकला गड्डी लेके’, जिसे लोगों ने अपना बहुत प्यार दिया है।

तो ये थी उन सुपरहिट गानों की लिस्ट जिसे लोगों ने यूट्यूब पर खूब देखा और पंसद किया है। जिसमें देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक के सभी गानें मौजूद हैं।