
मुंबई। कॉमेडियन कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा को ई-मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। राजपाल यादव की पत्नी, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले की जांच की जा रही है। ई-मेल भेजने वाले ने कहा है कि अगर कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने 8 घंटे में जवाब न दिया, तो वो एक्शन लेगा। अब तक की जांच में पता चला है कि पाकिस्तान से धमकी वाले ई-मेल किए गए। भेजने वाले ने अपना नाम विष्णु लिखा है। उसने सभी ई-मेल [email protected] से किए हैं।
कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भेजे गए ई-मेल में लिखा है कि हम आपके सभी हाल में किए काम पर नजर रखे हैं। ये कोई पब्लिसिटी स्टंट या परेशान करने का मामला नहीं है। अगर हमारी मांग पूरी न की, तो गंभीर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहें। सूत्रों के मुताबिक धमकी भरे ई-मेल में कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा के करीबियों और रिश्तेदारों का भी नाम है। मुंबई के अंबोली थाने में बीएनएस की धारा 351(3) के तहत केस दर्ज हुआ है।
पाकिस्तान से ई-मेल के जरिए धमकी देने के मामले में कपिल शर्मा, राजपाल, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है। अभी ये भी नहीं पता कि धमकी देने वाले को इन लोगों के किस काम से दिक्कत है और वो किस तरह का जवाब चाहता है। बता दें कि इससे पहले एक्टर सलमान खान और शाहरुख खान के लिए भी ई-मेल से धमकियां दी गई थीं। दोनों एक्टर से रंगदारी मांगी गई थी। सभी मामलों में मुंबई पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एक दौर था, जब मुंबई में एक्टर्स को अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकियां दी जाती थीं। हालांकि, अंडरवर्ल्ड के सफाए के बाद इस तरह की धमकियों का मामला थम गया था।