नई दिल्ली। बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक, सलमान खान, YRF स्पाई यूनिवर्स की अपनी अगली फिल्म टाइगर-3 से दिवाली पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। फिल्म 12 नवंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही फैंस का दिल जीत चुके हैं लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म में बहुत कुछ खास होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में 12 एक्शन सीक्वेंस रखे गए हैं, जो आपको कुर्सियों को छोड़ तालियां बजाने पर मजबूर कर देंगे। इसके अलावा फिल्म में सलमान खान का 10 मिनट का एंट्री सीक्वेंस रखा गया है। खैर इसके लिए आपको फिल्म के रिलीज का इंतजार करना होगा, लेकिन उससे पहले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। तो चलिए जानते हैं कि फिल्म की कितनी टिकट बिक चुकी हैं और फिल्म पहले दिन कितनी कमाई करने वाली हैं।
View this post on Instagram
अलग-अलग भाषाओं में हो रही ताबड़तोड़ कमाई
पहले बात करते हैं फिल्म की एडवांस बुकिंग की, जो शुरू हो चुकी हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने एडवांस बुकिंग में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म करीब 2.88 लाख टिकट बिक चुके हैं और ज्यादातर सिनेमा हॉल पूरी तरह से फुल हो चुके हैं। वही अभी का तीन दिन का आंकड़ा देखें तो फिल्म ने तीन दिन की एडवांस बुकिंग के आधार पर 8.01 करोड़ रुपये की कमाई की है।
View this post on Instagram
अभी फिल्म के रिलीज में 3 दिन बाकी हैं। बढ़ते दिनों के साथ फिल्म के टिकट की बुकिंग और बढ़ेगी और इसका असर कलेक्शन पर भी पड़ेगा।फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। बीते कल तक एक्शन थ्रिलर के 2डी वर्जन में फिल्म की 2 लाख 74 हजार टिकट बिक चुकी हैं और फिल्म ने 7.44 करोड़ रुपये कमाए। वहीं हिंदी 4DX, हिंदी ICE, तेलुगु 2D ने फिल्म ने 2,88,515 टिकट बेच चुकी है।
View this post on Instagram
जवान और पठान आज भी है आगे
बाकी फिल्मों से तुलना करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, क्योंकि फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं। पहले ही सलमान की फिल्म के 1,00,000 टिकट बिक गए है, जबकि रणबीर की ब्रह्मास्त्र ने तीन दिन की एडवांस बुकिंग में 66 हजार टिकट बेचे थे।
View this post on Instagram
वहीं गदर-2 ने पहले दिन 62 हजार टिकट बिके थे। हालांकि एडवांस बुकिंग में शाहरुख की जवान, पठान, गदर 2 और आदि पुरुष के बाद सलमान की फिल्म पांचवी सबसे ज्यादा टिकट बेचने का रिकॉर्ड बना रही हैं। गौरतलब है कि अभी फिल्म के रिलीज में 3 दिन का समय बाकी है, जो फिल्म के कलेक्शन को और ज्यादा बढ़ा सकता है। 12 नवंबर को एक बार फिर सलमान खान भारतीय एजेंट बन सबका दिल जीतने के लिए तैयार हैं।