newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tiger 3 Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर Tiger 3 का निकला दम, छठे दिन किया महज इतने का कलेक्शन

Tiger 3 Box Office Collection Day 6: सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर3 ने शुक्रवार को छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 1.49 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो कि मेकर्स और फिल्म के स्टार कास्ट के लिए चिंता का विषय जरूरी है। इसके साथ फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन 188.91 रुपये हो गया है।

नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर रिलीज हुई बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ ने शानदार कलेक्शन किया। सलमान खान की फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। शुरुआती 3 दिन में बॉक्स ऑफिस पर मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। टाइगर-3 ने दो दिन में ही 100 करोड़ की कमाई करके कई फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। हालांकि तीन के बाद से टाइगर-3 की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म की कमाई लगातार आधे से ज्यादा कम होती जा रही है। जिसका सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि मूवी के छठे दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। जो कि बेहद ही कम है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 ने शुक्रवार को छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 1.49 करोड़ रुपये की कमाई की है। जो कि मेकर्स और फिल्म के स्टार कास्ट के लिए चिंता का विषय जरूरी है। इसके साथ फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन 188.91 रुपये हो गया है। हालांकि शनिवार और रविवार को छुट्टी का दिन है ऐसे में क्या फिल्म 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन को पूरा कर पाएगी। ये देखना दिलचस्प होगा।

फिल्म का अब तक कलेक्शन

फिल्म टाइगर 3 ने 5 दिनों में विश्वभर में 300 करोड़ का आंकड़े को छू लिया है। बता दें कि सलमान खान एकलौत एक्टर जिनकी 17वीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया है। टाइगर 3 की अब तक के कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने रविवार 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं दूसरे दिन सोमवार को 59.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके अलावा तीसरे दिन मंगलवार को 44.75 करोड़ और चौथे दिन बुधवार को 21.25 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं पांचवें दिन बृहस्पतिवार को 18.50 करोड़ की कमाई की।

टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा तीसरा पार्ट है। इससे पहले यशराज स्पाई यूनिवर्स की बैनर तले साल 2012 में ‘एक था टाइगर’ और 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ उनकी पत्नी जोया के किरदार में है। पहली बार इमरान हाशमी ने फिल्म नेगेटिव किरदार निभाया है। फिल्म के निर्देशक मनीष शर्मा है इसके अलावा टाइगर 3 के पटकथा लेखक और निर्माता भी है।