newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tiger Shroff: 33 साल के हुए टाइगर श्रॉफ, जानिए क्या है एक्टर का असली नाम और क्यों बदला गया था इनका नाम

Tiger Shroff: टाइगर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक है जो काफी शांत रहते है और अपने काम से शोर मचाते है। टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है लेकिन यह टाइगर श्रॉफ के नाम से फेमस है। आइए जानते है कि आखिर क्या वजह रही जो एक्टर का अपना नाम बदलकर टाइगर रखा गया

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इन्होंने अपने डांस मूव्स और स्टंट से लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली। इनकी शानदार डांस का हर कोई दीवाना है। एक्टर का जन्म 2 मार्च 1990 को मुम्बई में हुआ था। अभिनेता आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे है। टाइगर बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक है जो काफी शांत रहते है और अपने काम से शोर मचाते है। टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है लेकिन यह टाइगर श्रॉफ के नाम से फेमस है। आइए जानते है कि आखिर क्या वजह रही जो एक्टर का अपना नाम बदलकर टाइगर रखा गया-

टाइगर का नाम क्यों बदला

दरअसल, टाइगर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको बचपन में एक बहुत गंदी आदत थी। जय हेमंत उर्फ टाइगर श्रॉफ बचपन में काफी शरारती थे, जी हां टाइगर अभी जितना शांत है अस वक्त उतने ही शरारती थे। एक्टर बचपन में सबको काट लिया करते थे उन्हें लोगों को काटने का इतना शौक था कि उन्होंने एक बार तो अपनी टीचर को भी काट लिया था जिसके लिए टाइगर को सजा भी मिली थी। इसी कारण इनका नाम जय हेमंत से टाइगर रखा गया।

एक्टर का वर्कफ्रंट

वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने फिल्म हीरोपंती से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद तो टाइगर के करियर ने सिर्फ सफलता की सीढ़ियों को ही चढ़ा। वहीं खबरों की माने तो हीरोपंती 2 भी आने वाली है जिसमें टाइगर की को स्टार तारा सुतारिया होंगी। इसके अलावा टाइगर बाघी, वार, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, मुन्ना माइकल, अ फ्लाइंग जट जैसी फिल्मों में काम किया।