
नई दिल्ली। सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” में इस वक्त पूरी तरह से व्यस्त हैं। इस अप्रैल उनकी ये बड़ी फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है। जिसके ट्रेलर और गीतों को रिलीज़ कर दिया गया है। सलमान खान की अपकमिंग फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शकों का मिला-जुला प्यार मिल रहा है। वहीं शाहरुख खान इस वक़्त अपनी फिल्म जवान की शूटिंग में व्यस्त हैं। जवान फिल्म शाहरुख खान की इस साल की बड़ी फिल्म में से एक है। जिसका दर्शक लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। इस साल की शाहरुख खान की पहली फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है। शाहरुख खान के साथ पठान फिल्म में सलमान खान भी एक्शन करते दिखे थे। वहीं अब ये खबरें आ रही हैं कि जल्द ही शाहरुख और सलमान एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखाई देंगे। यहां हम इसी बारे में बात करेंगे।
शाहरुख खान और सलमान खान एक दूसरे से रियल लाइफ में नहीं पर रील लाइफ में भिड़ सकते हैं। आपको बता दें पठान फिल्म के रिलीज़ और सफल होने के बाद यशराज फिल्म्स ऐसी कई बड़ी-बड़ी फिल्म की प्लांनिग कर रहा है। जहां वो पठान जैसी और पठान से बड़ी सफलता चाहता है। यशराज फिल्म्स ने सलमान खान के साथ एक था टाइगर फिल्म से शुरुआत की। उन्होंने इस SPY यूनिवर्स में सलमान खान को एंट्री कराया। उसके बाद ऋतिक रोशन की एंट्री कराया और अब शाहरुख खान की एंट्री कराई है।
यशराज फिल्म्स की ये सभी एंट्री सफल रही हैं। ऐसे में यशराज इनके बीच होने वाली भिड़ंत को भी दिखाना चाहता है जैसे उसने वॉर फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच दिखाया था। लेकिन इस बार की भिड़ंत कुछ अलग होने वाली है। क्योंकि फिल्म में किंग खान और बॉलीवुड के भाईजान एक साथ भिड़ने वाले हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं Tiger Vs Pathaan की।
आपको बता दें बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में बताया गया है कि टाइगर वर्सेज पठान फिल्म की शूटिंग जनवरी 2024 से शुरू हो सकती है। बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि इस फिल्म की घोषणा बहुत बड़े स्तर पर यशराज फिल्म्स वाले करना चाहता है लेकिन फ़िलहाल वो अंदर ही अंदर फिल्म की बड़ी प्लांनिग भी कर रहे हैं। आदित्य चोपड़ा सब कुछ छुपाकर रखना चाहते हैं क्योंकि ये बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म में से एक होने वाली है। आपको बता दें लगातार इस बात की चर्चा चल रही थी कि पठान और टाइगर की भिड़ंत देखने को मिल सकती है वहीं अब इस खबर आने के बाद किंग खान और भाईजान के फैन का उत्साहित होना लाजमी है।