
नई दिल्ली। बिग बॉस का यह हफ्ता काफी दिलचस्प रहा जहां एक तरफ टिकट टू फिनाले के लिए सभी घर वाले आपस में भिड़ते नजर आए। साथ ही शो में मंडली के बीच भी दरार देखने को मिला, जिसमें शिव, प्रियंका और एमसी स्टैन का नाम लेते है, यह बात निमृत को बिल्कुल पसंद नहीं आती है और वह उन दोनों के बीच झगड़ा हो जाता है वहीं इस बार सुंबुल भी अपने लिए स्टैंड लेती नजर आई। साथ ही प्रियंका, शालीन और टीना के बीच भी काफी जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला। जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को काफी भला-बुरा भी कहा, इसके अलावा टीना ने शालीन के बारे में कुछ और भी ऐसे राज बताए जिसको सुन के सारे दर्शकों के होश उड़ गए।
Woah #ShalinBhanot contacted #TinaDatta before coming to BB??
Tina opens up to #PriyankaChaharChoudhary#BiggBoss #BB16 #BiggBoss16 pic.twitter.com/BlOhCvwXGD
— Nitin Jha (@Nitinsh40911272) January 19, 2023
टीना ने किया बड़ा खुलासा
दरअसल, एपिसोड में दिखाया गया कि प्रियंका और टीना बात कर रहे होते है जिसमें टीना कहती है कि पता हैं प्रियंका जब उसको पता चला कि मैं इस शो में आ रही हूं, तो उसने मुझे एक मैसेज भिजवाया था कि हम एक टीम बनकर काम खेलेंगे जिसको सुनते ही प्रियंका कहती है कि मतलब ये बाहर से प्लानिंग करके आया है। फिर टीना कहती है कि ये मुझसे मिलना चाहता था लेकिन मैंने मना कर दिया तब प्रियंका कहती है कि यहां आने से पहले जो मुझसे मिलना चाहता था तो मैं कैसे तुम्हें यूज कर रही यूज तो शालीन कर रहा हैं मुझे। फिर टीना को यह कहते हुए भी सुना गया कि टीना वह मुझे ऐसी-ऐसी चीजें बोली हैं ना जो मैं तुम्हें यहां बता नहीं सकती हूं। उसने मुझे बहुत ही घटिया चीज की मांग की थी।
यूजर्स को आया गुस्सा
वहीं इस वीडियो को देख कर हर कोई टीना पर बरस रहा है कि आप किसी की इज्जत कैसे उछाल सकते हो। वहीं दूसरे ने लिखा कि यह सब बोल के टीना खुद को एक्सपोज कर रही है। वहीं एक ने लिखा इन दोनों को बस लव एंगल लेकर आगे बढ़ना है। अब शुक्रवार के वार पर सलमान खान क्या इस मुद्दे को उठाएंगे और उठाएंगे तो किसी लगेगी फटकार ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
Confession room mein Shalin ne kho diya apna aapa. ?
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. #BB16 #BiggBoss@Beingsalmankhan@Chingssecret @BhanotShalin pic.twitter.com/kPQxAHRH5G
— Bigg Boss (@BiggBoss) January 20, 2023
I repeat winner would be only from these 2.
Shiv / Stan
During finale week we will do mass voting appeal for both of them.#AbduRozik#MCStan#ShivThakare#BiggBoss16
— Team Abdu Rozik Official FC ? (@Team_Abdu_Rozik) January 19, 2023
Team A hai winner of the task. Let’s wish them congratulations.??#BB16 #BiggBoss16 #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/JGG70MxIQe
— ColorsTV (@ColorsTV) January 19, 2023