
नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में फैमिली वीक में इस बार टीना की मां और शालीन की मां की एंट्री हुई हैं जहां टीना की मां ने टीना को गले लगा कर उन पर प्यार लुटाया और कहा जो दस लड़के मिल के एक साथ नहीं कर पाते वह काम आपने अकेले मिल कर दिया हैं इस दौरान दोनों मां-बेटे काफी इमोशनल दिखाई दिए। वहीं टीना की मां के अलावा शालीन भनोट की मां ने भी बिग बॉस के घर में एंट्री की और अपने-अपने बच्चों को नसीहत दी। हालांकि, टीना की मां की एंट्री के दौरान एक मजेदार किस्सा हुआ जिसको देख के घरवालों के साथ दर्शक भी काफी हंसते नजर आए।
I am ded laughing ??#BiggBoss16 #BB16#PriyankaChaharChoudhary#TinaDatta?#SreejitaDepic.twitter.com/fQEWiaJz2R
— tamraaskilvis (@Tamraaskilvis) January 11, 2023
टीना की मां ने श्रीजिता को टीना समझ लगाया गले
दरअसल, टीना की मां ने घर में एंट्री लेते वक्त बंगाली गाने से शुरुआत की। साथ ही वह सारे घरवालों के लिए रसगुल्ला भी लेकर आई। वहीं जब टीना की मां ने एंट्री ली तब उन्होंने टीना की जगह श्रीजिता को टीना समझ गले लगाया उसके बाद उन्हें जैसे ही समझ आया कि वह टीना नहीं श्रीजिता हैं तब वह कहती हैं कि टीना कहां हैं यह देख के सारे घरवाले काफी हंसने लगते हैं और घर का माहौल एक अलग रूप ले लेता हैं।
Intro Itself , is a Manifestation of him Winning Bigg Boss Trophy From
Salman Sir ❤️. The Genuineness, Dedication and Respect he has for this
Show >>>>> . #ShivThakare #ShivIsTheBoss #BiggBoss16 @OrmaxMedia @VootSelect pic.twitter.com/klekI6kU13— Vickypedia (@vickypedia17) January 11, 2023
शिव ठाकरे बने कैप्टेन
वहीं यह सब देख अर्चना काफी हंसती हैं और वह टीना की मां की नकल उतारती हैं। यह देख टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, शिव ठाकरे सभी घरवाले खूब हंसते हैं। वहीं टीना की मां कहती हैं 100 दिन में मैं अपनी बेटी को भी भूल गई। वहीं घर के कैप्टेन की बात करें तो शिव ठाकरे इस बार घर के कैप्टेन बने हैं इनके सिर घर की कैप्टेंसी का ताज सजा हैं यह पहली बार नहीं हैं इससे पहले भी तीन बार शिव कैप्टेन बन चुके हैं।