Connect with us

मनोरंजन

Tina dutt Mother’s Video: टीना की मां ने सुंबुल के पिता को सुनाया खरी-खोटी, वहीं एक्ट्रेस की मां को यूजर्स ने लिया आड़े हाथ और कहा ”टीना को घर बुला लो”

Tina dutt Mother’s Video: वहीं बीते सोमवार को सुंबुल को उनके पिता से बात करवाई गई थी जिसमें सुबुंल के पिता सुबुंल को काफी समझाते है और टीना और शालीन से दूर रहने को कहते है। इसके साथ ही शालीन और टीना को उसकी औकात दिखाने को कहा और टीना को काफी अपशब्द भी कहे जिसके बाद से मामला और ज्यादा बढ़ गया है। 

Published

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में वैसे तो आए दिन शो में कुछ ना कुछ तमाशा देखने को मिलता रहता है। शो के कंटेस्टेंट के बीच तो हर दिन लड़ाई होती रहती है और सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट और टीना दत्ता में तो अक्सर किसी ना किसी वजह से लड़ाई देखने को मिली है। अब इनकी इस लड़ाई में इनके घर वाले भी कूद गए है। अभी हाल ही में देखा गया था बिग बॉस 16 के वीकेंड के वार में सलमान सुंबुल को शालीन को लेकर काफी बोला। जिसके बाद इन तीनों का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं बीते सोमवार को सुंबुल को उनके पिता से बात करवाई गई थी जिसमें सुबुंल के पिता सुबुंल को काफी समझाते है और टीना और शालीन से दूर रहने को कहते है। इसके साथ ही शालीन और टीना को उसकी औकात दिखाने को कहा और टीना को काफी अपशब्द भी कहे जिसके बाद से मामला और ज्यादा बढ़ गया है।

टीना की मां का वीडियो

अब इन सब के बीच टीना दत्त की मां ने टीना के ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें टीना की मां कहती है कि ”नमस्ते मैं टीना दत्ता की मम्मी। क्योंकि मुझे वो मौका नहीं मिला जो दूसरे कंटेस्टेंट के मां-बाप को मिला, इसलिए मैं आपसे बात करना चाहती हूं। मेरी बेटी को नेशनल टीवी पर गाली दी गई, उसके पिता कहते है कि उसके मुंह पर लात मारो। आप होते कौन हो मेरी बेटी को गाली देने वाले। अगर आपकी बेटी गलत जा रही है तो इसका क्या मतलब है कि आप मेरी बेटी को गाली दोगे।” टीना की मां का आगे कहना है कि आप सोचो मेरे ऊपर क्या बीती होगी जब मेरी बेटी को गाली दी गई, उसको बुरे-बुरे शब्द कहे गए। हालांकि, टीना की मां के इस पोस्ट के बाद सब ने इनकी मां को ही ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

यूजर ने की प्रतिक्रिया

एक यूजर ने टीना की मां के वीडियो पर लिखा कि अपने जलन के चक्कर में नेशनल टीवी पर किसी को नीचा दिखाना भी सही नहीं है। अगर कोई गलत जा रहा है तो उसे दूसरे तरीके से संभाला जा सकता है। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आपकी बेटी ने सुंबुल की बेइज्जती की तब तो आपने कुछ नहीं बोला। वहीं एक ने लिखा ऐसा करो आंटी आप टीना को घर बुला लो पता नहीं अपना कौन सा चेहरा दिखा रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement