नई दिल्ली। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार कमाल कर रही है। लगातार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करते जा रही है। बीते शुक्रवार बड़ी फिल्म रिलीज़ होने के बावजूद भी तू झूठी मैं मक्कार बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर है। बीते शुक्रवार को तीन बड़ी फिल्म रिलीज़ हुई। जिसमें सबसे बड़ी फिल्म थी कॉमिक एक्टर कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो। एक और साउथ की बड़ी फिल्म रिलीज़ हुई जिसका नाम है कब्जा। इस फिल्म में साऊथ के बड़े एक्टर उपेंद्र और किच्चा सुदीप ने काम किया। इसके अलावा हिंदी भाषा में रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज़ चटर्जी वर्सेज नॉर्वे भी बीते शुक्रवार रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है। लेकिन इतनी बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने के बावजूद रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज़ के दूसरे दिन भी इन सभी फिल्मों से आगे निकल गई और बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर और अनुभव बस्सी की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” ने क्या कमाल किया है यहां हम इसी बारे में आपको बताने वाले हैं।
इतनी बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने के बाद रिलीज़ के दूसरे हफ्ते में TJMM ने कमाल कर दिया। इस फिल्म ने अब 100 करोड़ रूपये का बिजनेस पार कर लिया है। पठान फिल्म के अलावा इस साल कोई अन्य फिल्म अब तक 100 करोड़ का बिजनेस पार नहीं कर पाईं हैं। पठान फिल्म के बाद रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म “शहज़ादा” और अक्षय कुमार और इमरान हाश्मी की फिल्म “सेल्फी” दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं।
लेकिन रणबीर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। आपको बता दें रिलीज़ के दूसरे शुक्रवार को फिल्म की कमाई करीब 1 करोड़ 96 लाख रुपए के आसपास हुई है। इसके अलावा शनिवार और रविवार को फिल्म ने करीब 3 करोड़ 41 लाख रूपये और 3 करोड़ 82 लाख रूपये की कमाई की। फिल्म का अब तक कुल कलेक्शन करीब 105 करोड़ रूपये के आसपास पहुंच गया है।
इस फिल्म को लव-रंजन ने बनाया है। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें आपको प्यार, मोहब्बत, लड़ाई और पारिवारिक ड्रामा और इमोशन देखने को मिलता है। सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा जैसी हिट फिल्म देने वाले लव-रंजन ने तू झूठी मैं मक्कार फिल्म से भी दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है। फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ रूपये के आसपास है और फिल्म ने अपनी लागत का पैसा वसूल कर लिया है। क्योंकि आने वाले दिनों में कोई बड़ी फिल्म नहीं है ऐसे में इस फिल्म के कलेक्शन अगले शुक्रवार भी बढ़ सकते हैं। हालांकि मार्च के अंतिम सप्ताह में रिलीज़ होने वाली अजय देवगन की भोला के बाद इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन घट भी सकता है।