नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की कानूनी मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी एक्टर को पनवेल फार्महाउस और काला हिरण मामले से निजात नहीं मिल पाई है कि अब नया मामला एक्टर को परेशान कर सकता है। दरअसल सलमान खान को अंधेरी मजिस्ट्रेट अदालत ने आज, 5 अप्रैल को 2019 की एक पत्रकार फोन स्नेचिंग घटना में तलब किया था लेकिन इस कानूनी पचड़े से बचने के लिए सलमान खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बता दें कि मामला साल 2019 का है।
3 साल पुराना है मामला
बता दें कि मामला साल 2019 का है जब एक्टर पर एक पत्रकार के साथ बदसलूकी करने का आरोप लगा था। पत्रकार अशोक पांडे ने अपनी शिकायत में दर्ज करवाया था कि मुंबई बीच पर सलमान खाने उनके साथ बदसलूकी की थी और उनका फोन तक छीन लिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि हम सलमान खान की वीडियो और फोटोज ले रहे थे और तभी साइकिल पर सवार सलमान खान से उनका फोन छीन लिया और उन्हें धमकी भी दी। पहले कोर्ट ने कहा था कि जांच और सबूतों के आधार पर ही केस बनाया जा सकेगा। जांच में सलमान खान के खिलाफ काफी सबूत मिले थे।
पत्रकार से की थी बदसलूकी
शिकायत के आधार पर एक्टर के खिलाफ IPC की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमानित करना) और 506 (आपराधिक भयादोहन) के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब 5 अप्रैल को सलमान खान को कोर्ट में पेश होना है। आज एक्टर के करेंट पिटीशन पर हाईकोर्ट से पहले जस्टिस रेवती मोहिते की बेंच सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि मामले को शहर के डीएन नगर पुलिस स्टेशन दर्ज किया गया था। एक पुलिस अधिकारी ने एक रिपोर्ट भी दर्ज की है जिसमें लिखा है कि “उन्होंने बताया है कि घटना के दिन, शिकायतकर्ता और प्रस्तावित आरोपी व्यक्तियों (खान और शेख) के बीच एक विवाद हुआ था। जांच अधिकारी ने धारा 504 (जानबूझकर) के तहत अपराध का हवाला दिया है।