newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: विवादों से बचने के लिए मेकर्स ने ट्रेलर में रखें सैफ अली खान के कम सीन्स?, 3 मिनट के ट्रेलर में दो बार नजर आए एक्टर

Adipurush: हालिया रिलीज 3:19 मिनट के ट्रेलर में सैफ अली खान को चंद मिनटों ही स्क्रीन पर रखा गया है

नई दिल्ली। रामायण पर बनी आधुनिक फिल्म ‘आदिपुरुष’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। हालिया रिलीज ट्रेलर के वीएफएक्स में काफी बदलाव किए गए हैं। हालांकि फैंस को फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद आ रहा हैं। ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गया। वीएफएक्स के अलावा फिल्म के ट्रेलर में काफी बदलाव किए गए हैं। ट्रेलर में सैफ अली खान और कृति सेनन के रोल को काफी कम रखा गया है। पूरे ट्रेलर में सिर्फ और सिर्फ राम बने प्रभास पर फोकस रखा गया है। ऐसा क्यों? इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। चलिए जानते हैं।

saif ali khan1

रिस्क लेने के मूड में नहीं है मेकर्स

हालिया रिलीज 3:19 मिनट के ट्रेलर में सैफ अली खान को चंद मिनटों ही स्क्रीन पर देखा गया है और सामने से उनका लुक सिर्फ एक बार ही दिखाया गया है, वो भी जब रावण बने सैफ सीता मां का अपहरण करने लिए भेष बदलकर जाते हैं। एक सीन ट्रेलर के आखिरी में है लेकिन उसमें सिर्फ सैफ का बैक साइड दिखाया गया है। दो सीन में दिख कर भी सैफ अली खान ने फैंस का दिल जीत लिया। फिल्म के पहले जारी हुए टीजर में सैफ का लुक फैंस को मुगल शासक की तरह लगा था और दर्शकों ने लुक की वजह से ही पूरी फिल्म को ट्रोल किया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने सैफ के लुक पर भरपूर काम किया है।

saif

ट्रेलर में सैफ के सिर्फ 2 सीन

पिछली बार सैफ अली खान के लुक को लेकर बवाल हुआ था, शायद इसी लिए मेकर्स दोबारा रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और ट्रेलर में एक्टर को बहुत कम जगह मिली है। लोगों का तो ये भी कहना है कि रावण के लुक में सैफ की जगह किसी और एक्टर को लेना चाहिए था लेकिन मेकर्स ने लुक में ही बदलाव करके फैंस को संतुष्ट कर दिया। ये कहा जा सकता है कि विवादों से बचने के लिए ही मेकर्स ने सैफ को कम स्क्रीन दी है।