
नई दिल्ली। कार्तिक आर्यन और सिद्धार्थ कियारा की फिल्म सत्य प्रेम की कथा फैंस को खूब पसंद आ रही है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन भी कर रही हैं। कार्तिक और कियारा भी फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं। अब हाल ही में कियारा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि कैसे उन्होंने सिद्धार्थ की मम्मी और अपनी सासू मां को पटाया। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ इसी साल फरवरी में हुई थी। शादी भव्य तरीके से राजस्थान में हुई थी। तो चलिए जानते हैं कि कैसे कियारा ने अपनी सासू मां को इम्प्रेस करने लिए मेहनत की।
कियारा की सास को पसंद है गोलगप्पे
कियारा ने खुलासा किया कि उन्हें गोलगप्पे बहुत पसंद हैं। वो जिस भी शहर में जाती हैं, वहां पानी पुरी का स्वाद जरूरत चखती हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि पानी पुरी की मदद से ही उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां को इम्प्रेस किया था। कियारा ने मिर्ची प्लस को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरी सास को पानी पुरी बहुत ज्यादा पसंद हैं। वो अभी हमारे साथ रहने के लिए आए हुए हैं, जब वो दिल्ली से मुंबई आई तो मैंने इस दिन का खास ख्याल रखा कि उनके लिए पानी पुरी बनाए। हम आज भी घर पर उनके लिए पानी पुरी बनाने वाले हैं। कियारा ने आगे कि हमने खास तौर पर शादी में पानी पुरी का स्टॉल लगवाया था।
View this post on Instagram
7 फरवरी को हुई थी कपल की शादी
ये बात तो सभी जानते हैं कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी हुई थी। इस मौके पर कियारा ने पिंक और पेस्टल कलर का लहंगा पहना था, जबकि सिद्धार्थ ने गोल्डन एंब्रायडरी से भरी शेरवानी पहनी थी। दोनों ही ड्रेसेज को मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। कपल की शादी में करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, जूही चावला और अन्य बॉलीवुड स्टार्स शामिल हुए थे।