newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Zakir Khan: स्टैंड-अप कॉमेडी के बादशाह जाकिर खान का 35वां जन्मदिन आज, घोस्ट राइटिंग का भी है शौक

Happy Birthday Zakir Khan: इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी उन्होंने अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें बताने जा रहे हैं

नई दिल्ली। कॉमेडियन-एक्टर जाकिर खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जाकिर खान को स्टैंड-अप कॉमेडी का बादशाह माना जाता है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक उन्हें उनकी यूनिक कॉमेडी के कारण से पहचाना जाता है। जाकिर हर साल 20 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करते हैं। उनका जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। हालांकि, उन्होंने अपने जिंदगी का अधिक समय दिल्ली में गुजारा है। वह देश के साथ विदेशों में भी कई शोज कर चुके हैं। दूसरे देशों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। जब भी वह किसी दूसरे देश में शो करते हैं तो उनके शो की टिकट तुरंत बिक जाती हैं। इसके अलावा वह एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। अब तक वह दो वेब सीरीज में दिख चुके हैं। अमेजन प्राइम पर आई उनकी वेब सीरीज ‘चाचा विधायक हैं हमारे’ काफी हिट हुई थी। इस शो में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज के दूसरे सीजन में भी उन्होंने अपने एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। आइए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे-

संगीत से है गहरा नाता

कॉमेडियन जाकिर के बारे में बहुत कम लोगों को ही यह बात पता होगी कि वह सितार काफी अच्छा बजा लेते हैं। उन्होंने सितार में डिप्लोमा भी किया हुआ है। एक बार उन्होंने कहा था कि अगर वह स्टैंड अप कॉमेडियन नहीं होते तो संगीत टीचर जरुर होते। साल 2012 में वह कॉमेडी सेंट्रल द्वारा आयोजित ‘इंडियाज बेस्ट स्टैंड अप’ का खिताब अपने नाम कर रातों रात लोकप्रिय हो गए थे। वह कई स्टैंड-अप कॉमेडी शो में परफॉर्म करने के अलावा घोस्ट राइटिंग भी कर चुके हैं। इसके साथ ही वह रेडियो शो का भी निर्माण कर चुके हैं। 2017 में उनकी लोकप्रियता के कारण से उन्हें मशहूर कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में बतौर मेंटर हिस्सा लेने का मौका प्राप्त हुआ था।
सोशल मीडिया पर हैं फेमस
जाकिर खान को आज लगभग हर यूथ फॉलो करता है। उनकी कॉमेडी वीडियो हो या मोटिवेशनल स्पीच हर कोई उसे सुन कर उससे कनेक्ट कर पाता है। जाकिर की लोकप्रियता का अंदाजा उनके सोशल मीडिया पर मौजूदगी से लगाया जा सकता है। यूट्यूब पर उनके वीडियोज अक्सर ट्रेंड करने लगते हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टा पर उन्हें 46 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। उनके हर पोस्ट पर लाखों लाइक्स भी आते हैं।