newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yuvika Chaudhary: टीवी की मशहूर अदाकारा युविका चौधरी का 39वां जन्मदिन आज,जल्द ही पति संग डांसिंग नच बलिए 10 को होस्ट करेंगी एक्ट्रेस

Yuvika Chaudhary: अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। आइए जानते है एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों को

नई दिल्ली। टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस युविका चौधरी इंडस्ट्री में अपनी अलग ही छाप रखती है। अभिनेत्री इस साल 2 अगस्त को अपना 39वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। युविका उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत की रहने वाली है। टीवी इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली युविका मशहूर रियलटी शो बिग बॉस में भी दिखाई दे चुकी हैं। एकट्रेस अपनी अलग पहचान रखती है। युविका चौधरी ने अपने एक्टिंग करियर के दौरान कई फिल्मों और टीवी शोज में काम किया है। अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं। आइए जानते है एक्ट्रेस के जन्मदिन पर उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों को

युविका का वर्कफ्रंट

अदाकारा टीवी के कई मशहूर सीरियल्स में नजर आ चुकी है। वह ‘अस्तित्व-एक प्रेम कहानी’, ‘दफा 420’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘बिग बॉस 9’ और ‘लाल इश्क’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद वह साल 2007 में आई फराह खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में भी दिखीं थी। इसके अवाला वह ‘तो बात पक्की’, ‘याराना’, ‘अफरा-तफरी’, ‘समर 2007’ और एक पंजाबी फिल्म में भी अभिनय कर चुकी है।

युविका की लव स्टोरी

युविका ने अभिनेता प्रिंस नरूला से शादी की है। दोनों ने बिग बॉस 9 सीजन के बाद अक्तूबर 2018 में सात फेरे लिए थे। दोनों कपल की लव स्टोरी टीवी की शुरुआत चर्चित रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। कपल की शादी की फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में थीं। इनकी शादी में टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड और क्रिकेट के जगत के सितारे पहुंचे थे। वहीं, अब युविका और प्रिंस जल्द ही डांसिंग रियलिटी शो नच बलिए 10 को होस्ट करने वाले हैं। इससे पहले वह अभिनेता विपुल रॉय के साथ दस साल तक रिलेशन में थीं, हालांकि, बाद में दोनों किसी वजह से अलग हो गए।