
नई दिल्ली। टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी का आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, आज इंडस्ट्री में श्वेता तिवारी का नाम चलता हैं। श्वेता टीवी की दुनिया में बहु का रोल अदा करके लोगों के दिल में एक अलग जगह बना चुकी हैं। एक्ट्रेस आज अपना 41वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। श्वेता तिवारी का नाम टीवी की सबसे फिट अभिनेत्री में शुमार हैं। इस उम्र में भी एक्ट्रेस इतनी खूबसूरत हैं कि आज भी करोड़ो दिलों पर राज करती हैं। इसकी वजह है कि एक्ट्रेस आज भी अपनी खूबसूरती का पूरा ख्याल रखती हैं। आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें-
श्वेता की पहली जॉब
श्वेता तिवारी ने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था। महज 12 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने ट्रैवल एजेंसी में काम किया था। जिसमें उन्हें 500 रुपये सैलरी मिलती थी। हालांकि, उनका सपना एक एक्ट्रेस बनने का था जिसके लिए वह लगातार कोशिश करती रहीं और आखिरकार उनकी मेहनत भी रंग लाई। टीवी की दुनिया में नाम कमाने से पहले श्वेता कई भोजपुरी फिल्मों में भी अभिनय कर चुकी हैं। इसके अलावा वह पंजाबी और नेपाली फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग का सिक्का उछाल चुकी हैं। लेकिन इन सबसे ज्यादा उन्हें छोटे पर्दे पर शोहरत हासिल हुई। एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की से घर-घर में मशहूर हो गईं। और श्वेता को लोग प्रेरणा के रुप में खूब पसंद करने लगे थे।
बिग बॉस में लोगों का जीता दिल
सीरियलों के अलावा श्वेता रियलिटी शो में भी कामयाबी हासिल कर चुकी हैं। एक्ट्रेस बिग बॉस 4 में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत कर ट्रॉफी भी जीत ली थी।। इस शो के दौरान उनकी डॉली बिंद्रा के साथ काफी नोंक-झोंक देखने को मिली थी। तमाम कठिनाइयों के बाद भी वह इस शो में अंत तक टिकी रहीं और जीत की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हुईं। इसके अलावा श्वेता को खतरों के खिलाड़ी में देखा गया था।