नई दिल्ली। ‘बिग बॉस सीजन 17’ का आगाज बड़े ही जोर-शोर से हो चुका है। इस बार बिग बॉस आपको बेहद अलग अंदाज में देखने को मिल रहा है। दिल, दिमाग और दम के घर में टीवी और सोशल मीडिया के कई चर्चित चेहरे अपना दमखम दिखाते नजर आ रहे हैं। बिग बॉस के इस सत्रहवें सीजन को शुरू हुए अब पांच दिनों से ज्यादा हो गए हैं और अब शो के प्रतियोगी समेत बिग बॉस भी अपनी रंगत में आते नजर आ रहे हैं। जैसा कि हमने आपको बताया था कि बिग बॉस 17 के पहले हफ्ते में केवल नॉमिनेशन टास्क हुआ था जिसमें मनारा, अभिषेक और नावेद इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। इसके अलावा बिग बॉस ने कोई एक्टिविटी नहीं करवाई थी। लेकिन अब दर्शकों के इस इंतजार को खत्म करते हुए बिग बॉस 17 के घर में आज रात होने जा रही है एक दिलचस्प एक्टिविटी, तो आइए जानते हैं विस्तार से…
Also me: Did someone say drama👀
Watch the new episode of #BiggBoss17 on #JioCinema and @ColorsTV. Tune-in to the 24 hour LIVE channel, streaming free only on #JioCinema.
Watch now: https://t.co/LAJwNULRRF#BB17 #BB17onJioCinema #BiggBoss17 @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/QlQ2GkoMpu
— JioCinema (@JioCinema) October 18, 2023
जिग्ना के अतीत से उठाए जाएंगे सवाल
बिग बॉस 17 के एपिसोड में आज रात आप देखेंगे कि कैसे एक टास्क के दौरान कुछ रिपोर्टर्स एक्स क्राइम रिपोर्टर और बीबी 17 कंटेस्टेंट जिग्ना वोहरा के अतीत को लेकर उनसे सवाल करेंगे जिनका जिग्ना मुंहतोड़ जवाब देती नजर आएंगी। जब एक रिपोर्टर जिग्ना से सवाल करेगी कि- ‘क्या वो अपने कंटैक्स्ट्स का शो ऑफ करती थीं’ इस पर जिग्ना कहेंगी की मीडिया में किसके कांटेक्ट नहीं होते! क्या आपके नहीं है ? इसके बाद जिग्ना कहेंगी- ‘मुझे सब कहते थे कि अरे ये तो सो के यहां तक आयी है, मतलब यहां तक जो लोग भी आते हैं, सब सो कर आते हैं!!’ अब जिग्ना के इस बेबाकी भरे सेशन का आनंद तो आज रात फुल एपिसोड टेलीकास्ट होने के बाद ही आएगा लेकिन फ़िलहाल चलिए आपको बताते हैं कि आखिर क्या है जिग्ना के अतीत का सच…
View this post on Instagram
अंडरवर्ल्ड के एक कॉल ने बर्बाद कर दी जिग्ना वोहरा की जिंदगी
2004-2011 के बीच में जिग्ना वोहरा एक टॉप क्राइम रिपोर्टर हुआ करती थीं। वो एशियन एज की चीफ ब्यूरो एडिटर थीं, जब साल 2011 में उनका नाम एक फेलो पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में आया। दरअसल, 11 जून, 2011 को पवई के हीरानंदानी में अज्ञात हमलावरों ने ज्योतिर्मय डे की हत्या कर दी थी। इसमें हत्यारों की पहचान अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर छोटा राजन से जुड़े सात लोगों के रूप में हुई। शुरुआती जांच के बाद मुंबई पुलिस ने राजन और वोहरा पर आरोप लगाया। जिग्ना वोहरा ने मर्डर से एक हफ्ते पहले छोटा राजन का इंटरव्यू लिया था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उनपर आरोप लगाया कि ज्योतिर्मय डे के मर्डर में जिग्ना ने टिप दी थी। इसके बाद जिग्ना पर MCOCA लगाया गया और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया।
Kal ka din was ten on nine. ✨
It’s a new day, lets rise and shine. 🌻Tune in to the 24-hour LIVE channel, streaming free only on #JioCinema.
Watch Now: https://t.co/LAJwNUMpHd#BB17 #BB17onJioCinema #BiggBoss17 pic.twitter.com/H1IAitEWwv
— JioCinema (@JioCinema) October 18, 2023
6 साल बाद मिला इंसाफ
9 महीने जेल की सजा काटने के बाद जिग्ना को बेल तो मिल गई थी लेकिन ट्रायल अब भी बाकी था और खुद को निर्दोष साबित करने में जिग्ना को 6 साल का लंबा समय लग गया। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद साल 2018 में जिग्ना वोहरा को इस केस से बरी कर दिया गया लेकिन इसके बाद वोहरा ने कभी मीडिया इंडस्ट्री वापस जॉइन नहीं की और अब बिग बॉस 17 के जरिए अपनी कहानी सुनाने आईं हैं।