नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे अभिनेता आदित्य नारायण आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक आदित्य हर जगह अपने हुनर के जलवे बिखेर चुके हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में नजर आने वाले आदित्य नारायण का आज यानी 6 अगस्त 1987 को जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे है। आदित्य 35 साल के हो चुके हैं। मुंबई में जन्मे आदित्य आज एक बेहतरीन होस्ट के रूप में फेमस हैं। अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प बातों के बारे में-
चार साल की उम्र में पहली बार गाना गाया
आदित्य नारायण महज चार साल के थे जब उन्होंने पहली बार गाना गाया था। हालांकि, उन्होंने पहली बार बतौर प्लेबैक सिंगर साल 1992 में गाना गाया। आदित्य ने एक नेपाली फिल्म मोहिनी के गाने को अपनी आवाज दी थी। इसके बाद साल 1995 में अभिनेता ने पहली बार अपने पिता और बॉलीवुड के मशहूर गायक उदित नारायण के साथ अकेले हम अकेले तुम फिल्म में गाना गाया था। इसके अलावा आदित्य ने आशा भोसले के गाए गाने रंगीला में भी कैमियो किया था।
आदित्य ने गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग रचाई शादी
हालांकि, आदित्य सिंगिंग और एक्टिंग में कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए, लेकिन छोटे पर्दे पर उन्होंने बतौर होस्ट खूब नाम कमाया। आदित्य नारायण कई रियलिटी शो में बतौर होस्ट दिखाई दे चुके हैं। इसके अलावा वह स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में बतौर कंटेस्टेंट भी दिखाई दिए थे। पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो एक्टर ने 11 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2020 में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल संग शादी की थी। शादी के दो साल बाद मार्च, 2022 में कपल ने अपने पहले बच्चे का घर पर स्वागत किया।