Connect with us

मनोरंजन

Top Actor On Television TRP List: टीवी की टीआरपी लिस्ट में अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन का जलवा, आमिर खान यहां भी रहे पीछे

Top Actor On Television TRP List: हमें बॉक्स ऑफिस के बारे में तो ये खबर लग जाती है कि कौन सी फिल्म हिट रही है और कौन सी फ्लॉप ? या फिर कौन सा स्टार ऊपर रहा और कौन सा नीचे। ओटीटी पर भी ये खबर लग जाती है लेकिन यहां हम आपको बताएंगे टीवी इंडस्ट्री पर 2022 में की फिल्मों और कौन से स्टार का राज रहा है।

Published

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री, सिनेमाघर और ओटीटी आज ये एक ऐसे प्लेटफार्म हैं जिनकी मांग दर्शकों के बीच है। कुछ लोग कभी कहते हैं कि ओटीटी के आने से सिनेमाघर खत्म हो जाएंगे या उन पर प्रभाव पड़ेगा। कुछ लोग का पहले कहना होता था सिनेमाघर आने से अब लोग टीवी देखना बंद कर देंगे। लेकिन अभी भी टीवी इंडस्ट्री चल रही है और घर में टीवी देखना मनोरंजन का पहला और अहम साधन है। आज भी फिल्में ज्यादातर घरों में टेलीविजन पर देखी जाती हैं। ऐसे में हमें बॉक्स ऑफिस के बारे में तो ये खबर लग जाती है कि कौन सी फिल्म हिट रही है और कौन सी फ्लॉप ? या फिर कौन सा स्टार ऊपर रहा और कौन सा नीचे। ओटीटी पर भी ये खबर लग जाती है लेकिन यहां हम आपको बताएंगे टीवी इंडस्ट्री पर 2022 में की फिल्मों और कौन से स्टार का राज रहा है।

पिंकविला की खबर की माने तो अक्षय कुमार और सलमान खान आज भी टीवी इंडस्ट्री की रेस में टॉप पर रहे हैं और ये स्टार और इनकी फिल्मों की वजह से ही टीवी इंडस्ट्री की रेटिंग है रही है। अक्षय कुमार और सलमान खान के कंटेंट का एक बार फिर से बोलबाला रहा है। पिंकविला ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि साल 2022 में भी अक्षय कुमार टीवी इंडस्ट्री के दर्शकों को ध्यान खींचने में टॉप पर रहे हैं। आपको बतादें टीवी इंडस्ट्री की टीआरपी की रेस में अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी टॉप रेस में रही है, जिसे 2.70 की टीआरपी मिली है।

इसके अलावा अनीस बाज्मी और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 दूसरे पायदान पर रही है। जिसने टीवी इंडस्ट्री पर करीब 2.10 की टीआरपी हासिल की है। इन दोनों ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ा बिजनेस किया है। इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री की टीआरपी लिस्ट की बात करें तो तीसरे नंबर पर बच्चन पांडेय फिल्म का नाम आता है। एक बार फिर अक्षय कुमार ने यहां पर अपनी बाजी मारी है और तीसरे नम्बर पर सबसे ज्यादा टीआरपी देने वाली फिल्मों में बने हुए हैं, इस फिल्म को करीब 1.85 की टीआरपी हासिल हुई है।

पिंकविला ने बताया है कि, अक्षय कुमार टीआरपी की लिस्ट में टॉप 3 फिल्मो में छाए हुए हैं जिसमें उनकी फिल्म रक्षाबंधन ने भी टीवी इंडस्ट्री को करीब 1.8 की टीआरपी दी हुई है। इसेक आलावा आपको बतादें टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर कश्मीर फाइल्स और 83 जैसी फिल्में भी रही हैं जिन्हें टीवी इंडस्ट्री पर अच्छे व्यूवर्स मिले हैं। हालांकि आपको बता दें 83 फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी और अक्षय कुमार की बच्चन पांडेय और रक्षाबंधन ने भी बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन किया था।

पिंकविला के अनुसार, अगर टीवी इंडस्ट्री में टॉप टीआरपी लाने वाले फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार की सूर्यवंशी, कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, बच्चन पांडेय, रक्षाबंधन, 83, द कश्मीर फाइल्स, गंगूबाई काठियावाड़ी, जयेशभाई जोरदार, झुण्ड, शमशेरा, सम्राट पृथ्वीराज, बंटी और बबली, अतरंगी रे और लाल सिंह चड्ढा फिल्म ने क्रमवार टीआरपी हासिल की है। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघर के साथ-साथ टीआरपी के मामले में टीवी इंडस्ट्री पर भी अपना असर दिखाने में नाकाम रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement