newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Top IMDb Rated Movie Of 2022 On OTT: 2022 में IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली फिल्मों को ओटीटी के इस प्लेटफार्म पर देखें

Top IMDb Rated Movie Of 2022 On OTT: यहां हम आपको कुछ उन फिल्म का नाम बताने वाले हैं जो imdb रेटिंग में सबसे टॉप हैं और ओटीटी पर देखने के लिए मिल जाएगी। यहां आपको साल 2022 की टॉप imdb रेटिंग फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ओटीटी पर उपलब्ध हैं।

नई दिल्ली। साउथ की फिल्मों का इस वक़्त हर जगह धमाल है। चाहे वो सिनेमाघर में हो या फिर ओटीटी प्लेटफार्म, हर जगह साउथ की फिल्म अपना नाम कमा रही है। साउथ की फिल्म जहां सिनेमाघर में हिट पर हिट दे रही हैं वहीं ओटीटी पर भी उसे खूब देखा जा रहा है। आजकल बॉलीवुड पूरी तरह से पस्त हो चुका है और उसकी बड़ी से बड़ी फिल्म हिट नहीं हो पा रही है। लेकिन साऊथ का सिनेमा चमत्कार पर चमत्कार कर रहा है। ज्यादातर साउथ की फिल्म हिट हो रही हैं और दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बनी हुई हैं। यहां हम आपको कुछ उन फिल्म का नाम बताने वाले हैं जो imdb रेटिंग में सबसे टॉप हैं और ओटीटी पर देखने के लिए मिल जाएगी। यहां आपको साल 2022 की टॉप imdb रेटिंग फिल्मों के बारे में बताएंगे जो ओटीटी पर उपलब्ध हैं।

777 चार्ली (777 Charlie)

इस फिल्म को imdb पर 9 की रेटिंग मिली है। सबसे ज्यादा अंको पर रहने वाली साऊथ की ये फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़ॉन प्राइम और वूट के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। इस फिल्म में एक आदमी और कुत्ते के बीच भावनात्मक संबंध को दिखाया गया है। सिनेमाघर में जब इस फिल्म को रिलीज़ किया गया तो ये कुछ ही दिन में दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बन गई और यही कारण है कि imdb में भी ये फिल्म टॉप रेटिंग पर शुमार है।

राकेट्री : द नम्बि इफ़ेक्ट (Rocketry: The Nambi Effect)

आर माधवन की ये फिल्म एक साइंटिस्ट की बायोग्राफी है। इसमें नम्बी नारायणन की जिंदगी को दिखाया गया है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक का खूब प्यार मिला है जिस वजह से इस फिल्म की रेटिंग भी 8.9 है। इसे भी आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF: Chapter 2)

यश की इस फिल्म का हर जगह शोर है। जो भी इस फिल्म को देखता है उसकी ये पसंदीदा फिल्म बन जाती है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्यार मिला है वहीं imdb पर 8.4 की रेटिंग मिली है। इस फिल्म में यश के साथ संजय दत्त और रवीना टंडन भी देखने को मिलेंगी। इसे ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

विक्रम (Vikram)

कमल हासन टॉप के एक्टर में शुमार हैं। जब कमल हासन, फहद फॉसिल और विजय सेतुपति एक ही फिल्म में होते हैं तो वो फिल्म तो सबकी पसंदीदा अपने आप ही बन जाती है। 8.4 की imdb रेटिंग वाली इस फिल्म को आप डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।

पोन्नियन सेलवन 1 (Ponniyin Selvan 1)

साऊथ की फिल्म पोन्नियन सेलवन ने रिलीज़ के पहले ही दिन में करीब 80 करोड़ रूपये का कारोबार किया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या रॉय बच्चन जैसी महान अदकारा ने काम किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया है। इस फिल्म को imdb पर 8.3 की रेटिंग मिली हुई है जिसे आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं। अभी इसे अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ नहीं किया गया है। उम्मीद है 16 नवंबर तक आप इसे देख सकते हैं।

कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files)

बॉलीवुड में किसी एक फिल्म ने बेहतरीन काम किया है तो वो है कश्मीर फाइल्स। जिसने महामारी के दौर में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करके दिया। जिसने भारतवासियों को इतिहास से रूबरू कराया। इस फिल्म की भी imdb रेटिंग करीब 8.3 के करीब है। इसे भी आप ज़ी5 पर देख सकते हैं।

मेजर (Major)

मेजर उन्नीकृष्णन की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म आपको इमोशनल करके जाती है। इस फिल्म को भी imdb की बेस्ट रेटिंग में शामिल किया जाता है। ये फिल्म imdb पर 8.2 की रेटिंग रखती है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर जाकर देख सकते हैं।

डॉक्टर जी (Doctor G)

ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें आयुष्मान खुराना, शेफाली शाह और रकुल प्रीत सिंह ने काम किया है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है। इस फिल्म को जल्द ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। imdb पर इस फिल्म को करीब 8 की रेटिंग मिली हुई है।

आरआरआर (RRR)

वो फिल्म जो देश विदेश हर जगह भारत का ध्वज पहरा रही है इस फिल्म को भी imdb पर 8 की रेटिंग मिली हुई है। इस साल की जबरदस्त फिल्मों से एक ये फिल्म है जिसे सभी दर्शकों ने पसंद किया है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स, ज़ी5 और प्राइम पर देख सकते हैं।

अ थर्स्डे (A Thursday)

इस फिल्म में यामी गौतम मुख्य किरदार की भूमिका में दिखती हैं। जिसमें बताया जाता है कैसे एक लड़की अकेले पूरे सिस्टम से लड़ती है। इस फिल्म को भी 7.7 की रेटिंग मिली हुई है। इसे आप ओटीटी प्लेटफार्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं।