
नई दिल्ली। ओटीटी आज के समय में मनोरंजन का ऐसा सहारा बन गया है कि ज्यादातर दर्शक फिल्म को ओटीटी पर देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अपने वीकेंड में घर में बैठे हुए ही फिल्म को एन्जॉय कर सकते हैं। इसके अलावा ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली वेब-सीरीज और शो की भी दुनिया दीवानी है और उन्हें भी खूब पसंद करती है। इसके अलावा आजकल थिएटर में फिल्म रिलीज़ होने के बाद फिर उसे ओटीटी पर भी रिलीज़ किया जाता है ऐसे में ओटीटी पर उन फिल्म को भी दर्शक देख सकते हैं जिन्हें वो थिएटर में नहीं देख पाए। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, डिज़्नी हॉटस्टार और ज़ी5 ऐसे तमाम ओटीटी प्लेटफार्म हैं जहां पर सीरीज और फिल्म रिलीज़ होती रहती हैं यहां हम आपको टॉप की कुछ फिल्म और सीरीज बताने वाले हैं जो इस हफ्ते आप ओटीटी पर देख सकते हैं।
The Night Manager
अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर दोनों एक साथ इस सीरीज में दिखने वाले हैं। ये सीरीज ब्रिटिश सीरीज का अडाप्टेशन है जिसे डिज़्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जाएगा। इस सीरीज को संदीप मोदी ने बनाया है और इसमें अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर के अलावा तिलोत्तमा शोमे और शास्वत चटर्जी भी देखने को मिलती हैं। इसे आप 17 फरवरी से डिज़्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Lost
यामी गौतम एक बार फिर से ओटीटी पर अपने जलवे बिखरने वाली हैं। इससे पहले उनकी वेडनेसडे फिल्म ने ओटीटी पर धूम मचा दी थी और अब उन्हें लॉस्ट फिल्म में भी देख सकते हैं जिसे ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर 17 फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म को अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने बनाया है जिन्होंने इससे पहले पिंक जैसी फिल्म बनाई थी जिसे सराहा गया था।
Ganglands
ये फ्रेंच क्राइम ड्रामा सीरीज है जिसे 17 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जाएगा। ये इस सीरीज का दूसरा सीजन है जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया जा रहा है। ये सीरीज एक फिल्म का अडॉप्टेशन है लेकिन अब इसे सीरीज के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
Unlocked
किम-ते-जून द्वारा निर्देशित थ्रिलर मूवी है- अनलॉकड। ये एक साऊथ कोरियन थ्रिलर मूवी है जिसे 17 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं। ये एक ऐसे सामान्य आदमी की कहानी है जो एक हर दिन काम करने वाला कर्मचारी है और एक दिन वो अपना फ़ोन भूल जाता है जिसके अंदर उसकी सभी व्यक्तिगत चीज़ें हैं और अब उसे इसी जरिए धमकियां भी मिलती हैं।
The Romantics
नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई ये सीरीज भी आपकी इस हफ्ते की वाचिंग लिस्ट में शामिल होनी चाहिए। इस सीरीज में आपको आदित्य चोपड़ा के साथ इंडस्ट्री के करीब 35 कलाकार और डायरेक्टर दिखते हैं जो इसमें यश चोपड़ा और उनकी फिल्मों पर बात करते हैं। इसे 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज़ किया गया था जो आपकी पसंदीदा सीरीज में से एक हो सकता है।