
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की पुरानी और बड़ी अदाकारा अंजना सिंह इस वक्त अपनी फिल्मों की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हर तरफ उनकी तारीफ हो रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म जय माँ विंध्यवासिनी 2” टीवी पर गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है जबकि उनकी लेटेस्ट फिल्म मासूम हाउसवाइफ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पहले फिल्म से जुड़े तीन पोस्टर रिलीज किए गए थे अब मेकर्स ने ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर भी किया है, तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है।
बहू बनकर जीता दिल
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में अंजना एक बेटी से बहू बनकर अपने ससुराल जाती हैं लेकिन उनकी सास और ननद मिलकर खूब अत्याचार करती हैं। वो खाने से लेकर ओढ़ने- पहनने पर रोक-टोक लगाती हैं और आखिर में अंजना को मार कर बाहर फेंक आती है लेकिन अंजना वापस आती हैं सबसे बदला लेने के लिए। वो चुड़ैल बनकर अपनी सास और ननद की अक्ल ठिकाने लगाती हैं। फिल्म का ट्रेलर मजेदार और इमोशनल कर देना वाला है। फैंस का प्यार अभी से ट्रेलर को मिलने लगा है।
View this post on Instagram
फैंस को अच्छा लगा ट्रेलर
एक यूजर ने लिखा- बहुत गजब मूवी देखने में तो असली मजा आएगा। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कमल प्रवीण सर संदीप सर अंजना बहुत बढ़िया बहुत बढ़िया। एक अन्य ने लिखा-बहुत मस्त ट्रेलर है मूवी भी बहुत अच्छी होगी..कब रिलीज होगी फिल्म ये भी बता दो। फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में अंजना सिंह , राकेश बाबू , अनूप अरोरा , विद्या सिंह , गोपाल चौहान , कंचन मिश्रा ,सृष्टि पाठक , सी पी भट्ट , प्रिय वर्मा , श्वेता वर्मा , रवि तिवारी , अमन सिंह , रिंकू आयुषी , सपना यादव , नमिता पांडेय हैं।