newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस दिन रिलीज होगा अंजना सिंह की फिल्म “बिटिया रानी बड़ी सयानी” का ट्रेलर, सामने आई डेट

Anjana’s film “Bitiya Rani Badi Sayani”Trailer: ट्रेलर की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह..आप दोनों को साथ देखकर बहुत खुशी होती है। ऐसी ही पारिवारिक फिल्में बनाती रहिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कल हम सभी मिलकर ट्रेलर देखेंगे और ट्रेलर को हिट भी कराएंगे

नई दिल्ली। भोजपुरी जगत की बड़ी और फेमस एक्ट्रेस अंजना सिंह हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को 2.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म “बिटिया रानी बड़ी सयानी” का पहला पोस्टर रिलीज हुआ था,जिसमे वो एक्ट्रेस संजना के साथ दिखीं थी लेकिन अब इसी फिल्म के ट्रेलर के रिलीज की तारीख भी सामने आ चुकी है। एक्ट्रेस ने खुलासा कर दिया है कि ट्रेलर कब सामने आने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर की रिलीज डेट क्या है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjana Pandey (@sanjanapandey00)


रिलीज के लिए तैयार ट्रेलर

अंजना सिंह ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है और “बिटिया रानी बड़ी सयानी” के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा किया है। फिल्म का ट्रेलर कल यानी 21 फरवरी को रिलीज होने वाला है। एक्ट्रेस ने पोस्टर शेयर कर लिखा- ट्रेलर आ रहा है 21 तारीख को सुबह 9 बजे @b4ubhojpuri के यूट्यूब चैनल पर तो देखना ना भूले कॉमेडी और इमोशन से भरपूर फिल्म बिटिया रानी बड़ी सयानी..”। एक्ट्रेस के कैप्शन से साफ है फिल्म में कॉमेडी और इमोशन बराबर दिखने वाली है।


22 फरवरी को टीवी पर आएगी फिल्म

ट्रेलर की अनाउंसमेंट के बाद फैंस काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा- वाह..आप दोनों को साथ देखकर बहुत खुशी होती है। ऐसी ही पारिवारिक फिल्में बनाती रहिए। एक दूसरे यूजर ने लिखा- कल हम सभी मिलकर ट्रेलर देखेंगे और ट्रेलर को हिट भी कराएंगे। पोस्ट के नीचे सभी लोग अंजना को बधाई दी जाती है। काम की बात करें तो अंजना फिलहाल मासूम हाउस वाइफ की शूटिंग कर रही हैं और इससे पहले वो हंटरवाली पतोहिया फिल्म की शूटिंग कर रही थी। इसके अलावा अंजना की ”छोटकी दीदी बड़की दीदी” का वर्ल्ड टीवी प्रीमीयर 22 फरवरी को होगा।