newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सास के अत्याचार पर बहू का वार..देखें काजल राघवानी की नई फिल्म “सास नंबरी बहू दस नंबरी” का शानदार ट्रेलर

Bhojpuri actress Kajal Raghwani’s new film Saas Numbri Bahu Dus Numbari Trailer released: ट्रेलर में आपको कॉमेडी से लेकर घर की घरेलू लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है। फिल्म में काजल राघवानी के अलावा रितेश उपाध्याय, किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह राजपूत, राम नरेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, संगीता राय, प्रेम दुबे, पुष्पेंद्र राय, कुणाल कुमार, रागिनी यादव समेत कई स्टार्स हैं

नई दिल्ली। भोजपुरी की क्वीन काजल राघवानी का हर अंदाज निराला है और वो हर फिल्म में अलग ही अवतार में दिखती हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस ऐसी फिल्म लेकर आई हैं जिसे देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। काजल की नई फिल्म का ट्रेलर आज ही रिलीज हुआ है, जिसका नाम है… सास नंबरी बहू दस नंबरी। ट्रेलर में सास और बहू की तीखी तकरार देखने को मिलेगी लेकिन कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है। अब वो क्या है..वो हम आपको बताते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)

क्या है फिल्म की कहानी

सास नंबरी बहू दस नंबरी ऐसी सास की कहानी है, जो अपने घर में बहुत दबंग है और अपने पति को भी अपने अंगूठे के नीचे रखती है लेकिन तभी घर में होती है काजल की एंट्री, जो घर में बहू बनकर आती है। अब सास काजल पर खूब अत्याचार करती है लेकिन काजल समझ जाती है कि सासू मां की अकल कैसे ठिकाने लगानी है। काजल अपने ससुर जी को स्टैंड लेने के लिए कहती है और ससुर जी अपनी हिम्मत जाकर अपनी ही पत्नी को घर से बाहर का रास्ता दिखा देते हैं। हालांकि बाद में दोनों की दोबारा एंट्री होती है और काजल अपनी सास का स्वागत करती हैं।


कॉमेडी से भरी है फिल्म

ट्रेलर में आपको कॉमेडी से लेकर घर की घरेलू लड़ाई भी देखने को मिलने वाली है। फिल्म में काजल राघवानी के अलावा रितेश उपाध्याय, किरण यादव, मनोज टाइगर, रिंकू भारती, स्वीटी सिंह राजपूत, राम नरेश श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, संगीता राय, प्रेम दुबे, पुष्पेंद्र राय, कुणाल कुमार, रागिनी यादव समेत कई स्टार्स हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अनिल नैनन ने किया है और फिल्म को प्रोड्यूस मोनिका सिंह, मंजुल ठाकुर और विनय सिंह ने किया है। अभी कर फिल्म का ट्रेलर ही सामने आया है, जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आने वाली है।