
नई दिल्ली। काजल राघवानी की भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस की भोजपुरी जगत में धाकड़ फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को देखने भर के लिए लाखों-करोड़ों की भीड़ जमा हो जाती है। भोजपुरी जगत में काजल के नाम की तूती बोलती है। हर कोई एक्ट्रेस की एक झलक पाने को बेताब रहता है। सोशल मीडिया पर भी काजल के प्रति लोगों में गजब की दीवानगी देखने को मिलती है। इंस्टाग्राम पर काजल राघवानी को 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस के फैंस उनकी नई फिल्मों और गानों का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आज काजल राघवानी की मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म ”क्रन्तिकारी बहू” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। तो चलिए जानते हैं क्या खास है इस ट्रेलर में?
View this post on Instagram
जानिए क्या है ट्रेलर में ख़ास?
काजल राघवानी की मच अवेटेड भोजपुरी फिल्म ”क्रांतिकारी बहू” का ट्रेलर आज यानी 13 सितंबर, शुक्रवार को सुबह 8 बजे फाइनली रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म के ट्रेलर में आप देखेंगे कि एक बहू जो कि पिता द्वारा ससुरालवालों को मुंहमांगे दहेज़ न दिए जाने के कारण अपने ससुरालवालों की प्रताड़ना झेल रही है। वो देखते ही देखते इन कुरीतियों और पुरुषप्रधान समाज में महिलाओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने लगती है।
ये बहू पूरे गांव की प्रताड़ित औरतों के लिए एक देवी की तरह बन जाती है जिसे औरतें दिन में चिट्ठी के माध्यम से अपनी समस्या और अपने ऊपर हो रही हिंसा के बारे में बताती हैं और ये रात के अंधेरे में देवी चंडी बनकर घूंघट लिए उन प्रताड़ित औरतों के ससुरालवालों को सबक सिखाती है। इसे गांव की औरतें क्रांतिकारी बहू कहकर बुलाती हैं। इस क्रांतिकारी बहू का किरदार काजल राघवानी ने निभाया है।
View this post on Instagram
फिल्म में काजल राघवानी के अलावा प्रशांत सिंह, कंचन मिश्रा, गोपाल चौहान, विद्या सिंह, निशा सिंह और बबिता सिंह जैसे कलाकारों ने अपनी अदाकारी दिखाई है। फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर ने किया है। फिल्म की पटकथा मंजुल ठाकुर और अरबिंद तिवारी ने लिखी है। डायलॉग्स अरबिंद तिवारी ने लिखे हैं। फिल्म का म्यूजिक ओम झा ने दिया है। फिल्म के लिरिक्स प्यारेलाल यादव, अरबिंद तिवारी और रामजनम सिंह ने लिखे हैं।