
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद ओम राउत की मचऑवेटिड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर इतना धमाकेदार है कि आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। ट्रेलर पर फैंस ढेर सारा प्यार बरसा रहे हैं। ताजा ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए काफी बदलाव किए गए हैं। फैंस प्रभास को राम और कृति सेनन को माता सीता के अवतार में देखकर काफी खुश हैं। तो चलिए जानते हैं कि ट्रेलर में क्या खास है और सोशल मीडिया पर फैंस का क्या कहना है।
PRABHAS – KRITI SANON: ‘ADIPURUSH TRAILER ARRIVES TODAY… After a terrific response in #Hyderabad yesterday [#AdipurushTrailer was screened for #Prabhas fans], Team #Adipurush will unveil the keenly-awaited trailer at 1.53 pm today [9 May 2023].#Prabhas #KritiSanon #SaifAliKhan… pic.twitter.com/eXfruKynRi
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2023
फिल्म में क्या रहा खास
ट्रेलर में कुछ धमाकेदार डॉयलॉग का सहारा लिया गया है, जैसे सीता मुझे प्राणों से प्यारी है लेकिन मर्यादा में मेरे प्राण बसते हैं। वहीं रावण बने सैफ का डायलॉग है- दुनिया में सब कुछ हासिल कर लिया लेकिन आज भी राक्षस हूं, क्यों न लक्ष्मी को हासिल कर नारायण बन जाऊं। इसके अलावा- अहंकार की छाती पर गाड़ दो भगवा झंड़ा। इन डायलॉग से फिल्म को मजबूत बनाने की कोशिश की गई हैं। वहीं ट्रेलर में सैफ को काफी कम ही दिखाया गया है। जबकि सीता बनी कृति को भी ट्रेलर में कम जगह मिली है।
700 करोड़ में बनी है फिल्म
पहले खबर आई थी कि ट्रेलर दोपहर 3 बजे रिलीज किया जाएगा लेकिन ट्रेलर को 2 बजे के आस-पास रिलीज किया गया। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज के समय में बदलाव किया। बात अगर फिल्म के रिलीज की करें तो फिल्म 16 जून को रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि फिल्म का बजट 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म के एनिमेशन में हुए बदलावों के कारण फिल्म 500 करोड़ से 700 करोड़ पर पहुंच गई। मेकर्स ने पहले आदिपुरुष का टीजर लॉन्च किया था, जिससे सोशल मीडिया पर भयंकर तरीके से ट्रोल किया गया था।जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म में काफी बदलाव करने का फैसला लिया था।