नई दिल्ली। साल 2023 की चर्चित अपकमिंग वेब सीरीज में शुमार ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का ट्रेलर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया गया है। इस एक्शन और कॉमेडी की जुगलबनंदी ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का निर्देशन ‘राज और डीके’ ने किया है। इस सीरीज में राजकुमार राव और दुलकर सलमान लीड रोल में हैं। Guns and Gulaabs के ट्रेलर की शुरुआत होती है एक्शन-कॉमेडी सीन से जहां राजकुमार राव और दुलकर सलमान की पावरपैक्ड झलक दिखाई देती है। इसके बाद दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की बैकग्राउंड में आवाज सुनाई देती है। इसमें वो कहते हैं- ‘गुलाबगंज की पावन धरती पर आपका स्वागत है।’
View this post on Instagram
दुलकर सलमान और राजकुमार राव अभिनीत ये वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का निर्देशन राज और डीके ने किया है। ये वेब सीरीज डी2आर फिल्म्स के बैनर तले बनाई गई है।
राजकुमार राव के इस अपकमिंग वेब सीरीज की कहानी एक काल्पनिक शहर गुलाबगंज के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें 1990 के दशक के बॉलीवुड की झलक है। ड्रग डील से लेकर एक्शन, मर्डर, पॉलिटिक्स इस शहर में कुछ न कुछ बवाल होता ही रहता है। ये रोमांस, कॉमेडी और एक्शन से भरपूर वेब सीरीज है।
View this post on Instagram
इसमें राजकुमार राव और सलमान दुलकर के अलावा आदर्श गौरव, टीजे भानु और गुलशन देवैया लीड रोल में हैं। इसके अलावा दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी परफॉर्मेंस भी आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगी। राजकुमार राव की ये वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।