
नई दिल्ली। ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की प्रसिद्ध वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के छठे सीजन का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये वेब सीरीज अपने हर सीजन में बोल्ड सीन्स के कारण ही चर्चा में बनी रही है। इस बार भी सीरीज रिलीज होते ही विवादों में फंस गई है। कई लोगों ने इस सीरीज के ट्रेलर पर मां लक्ष्मी के अपमान का आरोप लगाया है, जबकि कई लोग ट्विटर पर एकता कपूर के इस सीरीज पर बैन की मांग कर रहे हैं।
ट्विटर पर कई लोग विवादास्पद थंबनेल इमेज पर सवाल उठा रहे हैं, जिसका उपयोग सीरीज के पोस्टर और ट्रेलर में किया गया है। इस तस्वीर में एक लाल साड़ी पहने घूंघट डाले हुए महिला चुप रहने का इशारा करती हुई दिख रही है। तस्वीर में उसे कमल से निकलते हुए दिखाया गया है, और उसके आस-पास मोर बना दिए गए हैं। लोग इस तस्वीर को माता लक्ष्मी का अपमान मान रहे हैं। हिंदू पौराणिक कथाओं में माता लक्ष्मी को आमतौर पर कमल के फूल पर विराजमान दिखाया जाता है, और तस्वीर में दिखाई गई कलाकारी को देख कर लोगों की भड़ास निकलने लगी है।
ट्विटर पर इस सीरीज के खिलाफ कई लोगों ने अपनी भड़ास निकालनी शुरू कर दी है। एक यूजर ने लिखा, “एकता कपूर के एल्ट बालाजी, जिसके नाम में बालाजी है, उसमें सॉफ्ट पोर्न परोस रही हैं। इससे भी मन नहीं भरा तो लक्ष्मी मां से मिलता-जुलता थंबनेल क्रिएट कर दिया गया, जो अपमान करने वाला है।”
एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “ये बॉलीवुड के लोग हैं, जो कभी भी किसी धर्म का अपमान करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।” कई टिप्पणियों में लोगों ने एकता कपूर के बैन की मांग करते हुए टैग किया है।
एक यूजर ने एकता से मोहम्मद साहब पर सीरीज बनाने की मांग कर दी
@EktaaRKapoor ALT Balaji ke sath sath AlT Muhammad bhi bnao yrrrr bhedbhaav ku… ? Sar tan se juda hone ka dar lgta hai bahan aapko?????????
— kumar (@kumarrkhushi) June 13, 2023
कौनसा कंटेंट देखना चाहिए इस भाई ने बता दिया..
Hindus must watch some good things or refrain from watching anything, there were days when we used 2 read chandamama,chacha chaudhary, Bal Hans etc for entertainment, used to watch B R Chopra’s Mahabharat
& Y only Hindus, but every1 should entertain themselves with good content— Shobha deshmukh (@Shobhadeshmukh3) June 13, 2023
यहां आप भी देखिए ट्रेलर