newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good Luck Jerry trailer: जान्हवी कपूर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, क्या घिसे-पिटे संवाद और दृश्य मनोरंजन करते हैं

Good Luck Jerry trailer: जान्हवी कपूर की फिल्म का ट्रेलर रिलीज़, क्या घिसे-पिटे संवाद और दृश्य मनोरंजन करते हैं आपको बता दें गुडलक जेरी तमिल भाषा में बनी फिल्म कोलामावु कोकिला का रीमेक है और इस हिसाब से कहानी के विषय में तो कुछ भी नया नही है।

नई दिल्ली। जान्हवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी का ट्रेलर आ गया है जिसे देखकर लग रहा है रहा है कि फिल्म को पूर्ण रूप से कॉमेडी फिल्म बनाने की कोशिश तो की गयी है, पर वह उसमें भी असफल रही है। फिल्म में मुख्य कलाकार की भूमिका में जान्हवी कपूर,दीपक डोबरियाल, मीता वशिष्ठ, साहिल मेहता और नीरज सूद देखने को मिलने वाले हैं। गुड़ लक जेरी का डायरेक्शन सिद्धार्थ सेन गुप्ता ने किया है जिन्होंने इससे पहले अपहरण और अनदेखी जैसी सीरीज को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में जान्हवी कपूर को एक बिहारी लड़की का रोल दिया गया है जिसकी मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं है जिस कारण उसे अपनी मां के इलाज़ के लिए नौकरी ढूंढनी पड़ती है।

क्या है ट्रेलर में

ट्रेलर की शुरुआत पंजाब राज्य से होती है, जहां बिहार से आयी लड़की जेरी (जान्हवी) काम की तलाश में पंजाब जाती हैं। उसे नौकरी की तलाश में इधर उधर भटकना पड़ता है पर फिर भी उसे कोई ठीक ठाक नौकरी नही मिल पाती है। उसे बिहार से पंजाब नौकरी के लिए इसलिए आना पड़ता है क्योंकि उसकी मां को कैंसर है जिसके इलाज़ की व्यवस्था जेरी यानी जान्हवी को ही करनी है।अब जेरी काम की तलाश में आती है और पंजाब में चल रहे ड्रग के धंधे में फंस जाती हैं। ड्रग के धंधे में वो ऐसा फंसती है कि चाहकर भी उसके पास उससे बाहर निकलने का कोई ऑप्शन नहीं होता है अब क्या वो इस धंधे से बाहर निकल पायेगी इसपर पूरी कहानी चलती है।

कैसा है ट्रेलर

आपको बता दें गुडलक जेरी तमिल भाषा में बनी फिल्म कोलामावु कोकिला का रीमेक है और इस हिसाब से कहानी के विषय में तो कुछ भी नया नही है। इसके अलावा जिस हास्य संवाद से कहानी की शुरुआत होती है वो कुछ खास नही है बल्कि सुनने पर वीयर्ड ही लगता है। कुछ जगह पर जान्हवी के इमोशनल सीन देखकर फिल्म को देखने का मन करता है पर फिर से वही कई बार दोहराया जा चुका क्राइम और थर्ड क्लास कॉमेडी डायलाग, फिल्म देखने का उत्साह कम कर देते हैं। ट्रेलर में न ही कोई ऐसे सीन हैं जो नये या यूनीक हों बल्कि ऐसे सीन जरूर हैं, जो लगभग हर फिल्म में देखने को मिल जाते हैं। इसके अलावा कहानी का इमोशनल एंगल भी कहानी से जोड़ने में विफल होता है। एक्टिंग की बात करें तो जान्हवी और उनके साथ मौजूद सारे ही सहकलाकार उतना अच्छा काम नहीं करते हैं जितनी उनसे उम्मीद की जाती है इसका एक कारण खराब स्क्रीनप्ले हो सकता है। क्योंकि जिस तरह से फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा गया है वो बिल्कुल भी फिल्म को लेकर उत्साह नहीं जगाता है।

खैर यह फिल्म आपको 29 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी और आप फिल्म को देखने के बाद तय कर सकते हैं कि इस फिल्म ने आपके लिए मनोरंजन के नए आयाम दिए हैं या सिर्फ आपका समय बर्बाद किया है।