
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान की मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर फाइनली आज यानि कि 31 अगस्त को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में शाहरुख़ खान मुख्य भूमिका में हैं। शाहरुख़ खान के साथ इस फिल्म में नयनतारा नजर आने वाली हैं। फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है और ये फिल्म गौरी खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड रिलीज की जाएगी। फैंस ‘जवान’ के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म को लेकर काफी बज पहले से ही बना हुआ है। ऐसे में आज फाइनली शाहरुख़ खान ने ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। तो चलिए आपको बताते हैं कैसा है ‘जवान’ का ट्रेलर…
View this post on Instagram
एक राजा था, एक के बाद एक जंग हारता गया… इस नरेशन के साथ शुरू होता है शाहरुख खान की ‘जवान’ का ट्रेलर। खुद किंग खान ने इसका वॉइस ओवर दिया है। जवान के ट्रेलर में शाहरुख खान का भौकाल साफ़ नजर आता है। अपने मिशन पर निकले शाहरुख़ खान ट्रेलर में अपनी गर्ल गैंग के साथ आतंक मचाते नजर आते हैं। हालांकि, निर्देशक एटली ने चतुराई दिखाते हुए ट्रेलर में इतना ही मसाला दिखाया है जिससे जनता और एक्साइट हो सके, लेकिन कहानी या किरदारों पर से पर्दा उठना अभी बाकी है।
ट्रेलर में कभी शाहरुख़ पुलिस अफसर के अवतार में नयनतारा संग इश्क़ लड़ाते नजर आ रहे हैं। तो कभी विलेन बनकर लोगों को डराते हुए नजर आते हैं। जहां एक तरफ पुलिस फ़ोर्स और उनकी काबिल अफसर नयातारा शाहरुख़ खान और उनकी गर्ल गैंग के पीछे है तो वहीं अगतले ही सीन में SRK खुद जवान की भूमिका में नजर आते हैं और पब्लिक उनकी वाहवाही करती नजर आती है। फिल्म के ट्रेलर में दीपिका शाहरुख़ को पटखनी तो देती हैं लेकिन फिल्म में उनका क्या खास रोल है ये ट्रेलर में साफ़ नहीं है।
View this post on Instagram
ट्रेलर में शाहरुख के फुल ऑन मास-अवतार से लेकर, विजय सेतुपति के खूंखार विलेन मोड और नयनतारा की दमदार परफॉरमेंस, हर एक चीज़ ‘जवान’ को एक विस्फोटक फिल्म बना रही है। शाहरुख़ की गर्ल गैंग में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, अश्लेशा ठाकुर, लहर खान, रिद्धि डोगरा, संजीता भट्टाचार्या, गिरिजा ओक गोडबोले और आलिया कुरैशी हैं, जिनका शाहरुख़ कनेक्शन भी कमाल का है और ये अपने चीफ शाहरुख़ के साथ मिलकर फिल्म में आतंक मचाती नजर आएंगी।
View this post on Instagram
फिल्म जवान के ट्रेलर से ये साफ़ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म फुल ऑन मासाला एंटरटेनर फिल्म साबित होगी, जिसके लिए थिएटर्स को मॉर्निंग शोज चलाने पड़ सकते हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर फिल्म रिलीज के पहले तीन दिन आपको थिएटर्स में 24 घंटे जवान के शोज देखने को मिले। बहरहाल ये धुंआधार ट्रेलर देखने बाद फिल्म जवान के लिए निश्चित ही आपकी एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है।