
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान हर साल 12 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट करती हैं। साल 1995 में जन्मी सारा बॉलीवुड के नवाब अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। कम ही मूवी में नजर आईं सारा ने अपने बेहतरीन अभिनय के जरिए लोगों के बीच काफी नाम कमा लिया है। शानदार अभिनय और खूबसूरती के लिए फेमस सारा अक्सर अपनी क्यूटनेस से भी फैंस के दिलो में अपनी जगह बना लेती हैं। एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने फैंस के लिए कुछ न कुछ क्यूट सा शेयर करती रहती है। वर्तमान में इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में शामिल सारा बचपन से ही काफी क्यूट हैं। हालांकि, बड़े होने के बाद एक समय ऐसा भी था, जब वह अपने मोटापे से परेशान थीं। एक्ट्रेस का वजन 96 किलो था, जिसकी वजह से स्कूल से लेकर कॉलेज सब जगह उन्हें अपने बढ़े हुए वजन के कारण चिढ़ाया जाता था। आज एक्ट्रेस के जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ बातों के बारे में-
सारा का बॉलीवुड करियर
सारा अली खान ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। सारा की पहली फिल्म केदारनाथ फिल्म थी। इसके बाद एक्ट्रेस मूवी सिंबा में रणवीर सिंह के साथ दिखाई दी थी। वहीं सारा की तीसरी मूवी कार्तिक आर्यन के साथ लव आज कल थी। इसके साथ ही सारा वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में नजर आईं थी। सारा अली खान आखिरी बार मूवी अतरंगी रे में नजर आई थीं, जिसमें एक्ट्रेस के अपोजिट धनुष थे। सारा जल्दी ही विक्की कौशल के साथ एक फिल्म में दिखाई देगी, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। वहीं वह विक्रांत मैसी के साथ भी फिल्म में जलवा बिखेरेंगी।
सारा अली खान की नेटवर्थ
सारा अली खान ने काफी कम समय में अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इस बात में कोई शक नहीं है कि सारा का डेब्यू तो जरूर बतौर स्टार किड हुआ था, लेकिन अपने बेहतरीन अंदाज और सुपर हॉट अवतार से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। मीडिया खबर के मुताबिक सारा अली खान, 22 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। सारा हर साल करीब 6 करोड़ रुपये कमाती है। वहीं सारा फिल्मों के अलावा कुछ प्रोडक्ट्स भी इंडोर्स करती हैं और उनकी ब्रांड एंबेसडर भी है। खबर के मुताबिक सारा ब्रांड प्रमोशन से करीब 50 से 60 लाख रुपए लेती है।