Connect with us

मनोरंजन

Anupama 20 March 2023: अनुज की बेरुखी से परेशान होकर मिर्च खाने को मजबूर अनुपमा, क्या होली पर हो पाएगा दोनों का मिलन

Anupama 20 March 2023: बाबूजी अनुपमा को होली के लिए न्योता देते हैं। हालांकि अनुज कोई जवाब नहीं देता है लेकिन अंकुश कहता है कि वो सब लोग आएंगे। अनुज की बेरुखी देखकर अनुपमा हरी मिर्च खाने लगती है

Published

anupama-anuj

नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि छोटी के जाने के बाद अनुज बिल्कुल टूट गया है और वो इन सब का जिम्मेदार अनुपमा को ठहरा रहा है। अनुपमा भी अनुज का दुख समझ रही है और उसे संभालने की कोशिश कर रही है लेकिन अनुज ने तो अनुपमा से ही दूरी बना ली हैं। आज के एपिसोड में एक बार फिर अनुपमा अनुज को समझाने की कोशिश करेगी।

anuj-anupama

धीरज और देविका करने वाले हैं शादी

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि देविका अनुपमा को बताती है कि उसने और धीरज ने शादी करने का फैसला लिया है। ये सुनकर अनुपमा अपना दुख भूल जाती है और उसे बधाई देती है लेकिन देविका कहती है कि मुझे डर लग रहा है क्योंकि शादी का फैसला हमने तुम्हें देखकर लिया था, जब ऐसे रिश्ते में दरार आ  सकती है तो हम क्या चीज हैं। अनुपमा कहती है कि कुछ परिस्थितियां  ऐसी होती है कि इंसान टूट जाता है लेकिन उससे प्यार कम नहीं होता है। देविका अनुज को मनाने के लिए कहीं बाहर जाने का प्लान करती हैं। उधर तोशू की हालत में सुधार हो रहा है। वो खुद से अब पानी पीने लगा है। ये देखकर सभी लोग बहुत खुश होते हैं।

anuj-anupama.jpg2

साथ सोने से अनुज करेगा इनकार

बाबूजी अनुपमा को होली के लिए न्योता देते हैं। हालांकि अनुज कोई जवाब नहीं देता है लेकिन अंकुश कहता है कि वो सब लोग आएंगे। अनुज की बेरुखी देखकर अनुपमा हरी मिर्च खाने लगती है लेकिन अनुज उसे नहीं रोकता हैं। दोनों एक घर में हैं तो सही लेकिन फिर भी अलग-अलग हैं। अनुपमा अनुज से कहती है कि कल होली है हमें जाना चाहिए लेकिन अनुज कहता है कि तुम इतनी जल्दी कैसे आगे बढ़ गई। तुम होली खेलो, शादी की शॉपिंग करो, लेकिन मुझसे कोई उम्मीद न रखो। वो अनुपमा से कहता है कि अब तुम्हारे साथ सोना भी मुश्किल है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement