नई दिल्ली।टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली आम्रपाली दुबे आज भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं। वो जो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं, वो वायरल हो जाता है। फिल्में और गाने तो एक्ट्रेस के लाजवाब होते हैं लेकिन उनकी सोशल मीडिया पर डाली गई रील भी धमाकेदार होती है। फैंस भी आम्रपाली की रील पर खुलकर प्यार लुटाते हैं और इसी बात को ध्यान में रखकर आम्रपाली भी सेट से छोटी-छोटी वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। अब उन्होंने अपने कोरियोग्राफर के साथ नई वीडियो पोस्ट की है, तो चलिए जानते हैं कि रील में क्या खास है।
View this post on Instagram
सेट पर आम्रपाली की मस्ती
आम्रपाली दुबे इन दिनों साइकिल वाली बहू की शूटिंग कर रही हैं और सेट से प्यारी-प्यारी रील पोस्ट करती हैं। अब आम्रपाली ने नई रील पोस्ट की है जिसमें वो शूटिंग के बीच में ही रील बना रहा हैं, जबकि उनका कोरियोग्राफर लाइट लेकर शॉट के लिए तैयार रखा है, हालांकि आम्रपाली शूटिंग छोड़ रील बना रही हैं और सेट पर सभी लोग आम्रपाली का इंतजार कर रहे हैं। इस रील पर एक्ट्रेस ने उड़न बाज राजा जी गाना लगाया है और गजब के एक्सप्रेशन भी दिए हैं। एक्ट्रेस की रील को फैंस भी बहुत पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म
एक यूजर ने लिखा-आप जैसा कोई भी नहीं है, आम्रपाली जी। एक दूसरे ने लिखा- ना ना हम धोखेबाज नहीं हैं…हम तो आपके फेवरेट हैं। एक अन्य ने लिखा- आप राही हो तो मुझे भी खुशी हो रही है मैडम। काम की बात करें तो आम्रपाली फिल्म साइकिल वाली बहू, सीआईडी बहू, रोजा जैसा फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। कुछ की शूटिंग हो चुकी है और कुछ फिल्मों की शूटिंग होनी बाकी है। इसके साथ ही आम्रपाली और निरहुआ की फिल्म मैं मायके नहीं जाऊंगी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।