
नई दिल्ली। बिग बॉस में जहां एक तरफ प्रियंका चहर चौधरी के एक पुराने वीडियो के कारण लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं जहां उन्होंने बोला था कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होती तो पक्का वह आर्मी में जाती क्योंकि उनकी बहन-भाई हैं तो उन्हें लगता हैं वाह कितनी शार्टेड लाइफ हैं उनकी, जिसके बाद बिग बॉस के हाउस में उन्होंने बोला कि वह अपनी बहन के बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हैं क्योंकि उनको वो एक्सपोजर नहीं मिल पाया इसलिए वह खुद उन्हें अच्छी पढ़ाई करवाना चाहती है। हालांकि, इस बात पर उनके भाई ने सफाई दी कि एक्ट्रेस अपनी बड़ी बहन मनीषा दी की बात कर रही हैं जो कुछ साल पहले अपने पति से अलग हुई थी। वहीं दूसरी तरफ लोग बिग बॉस की मंडली को भी आड़े हाथ ले रहे हैं जहां उन लोगों की तुलना शालीन से कर रहे हैं-
मंडली का उड़ा मजाक
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही हैं जो कल के एपिसोड का हैं जिसमें साजिद खान की याद में सारे मंडली( शिव, स्टैन, सुंबुल और निमृत) वाले टनल में बैठ के खाना खाते हैं जिसके बाद दर्शक उनको शालीन से तुलना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि इन्होंने तो शालीन भनोट को भी एक्टिंग में पीछे छोड़ दिया। एक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- और ये रहे शालीन के ओवर एक्टिंग का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मंडली, टनल पर जमीन पर बैठ के खाना खाते हुए, ये दिखाने के लिए कि वह साजिद को मिस कर रहे हैं। वाह क्या एक्टिंग हैं।
Inse bade chamche nhi dekhe…
Abdu gaya tha to ek ghante me hi normal ho gaye . Kyuki #SajidKhan director h to full chamchagiri ho rahi h ???#BiggBoss16 #ArchanaGautam pic.twitter.com/NjlzZNVTEG— Pawan (@pawankumarindo) January 16, 2023
साजिद खान की चमचागिरी करने का लगा आरोप
वहीं दूसरे ने लिखा कि इनसे बड़े चमचे नहीं देखे, जब अब्दु गया था तो कुछ घंटों में सब नॉर्मल हो गए थे लेकिन साजिद खान तो डायरेक्टर हैं अब उससे काम चाहिए तो एक्टिंग तो करनी ही पड़ेगी। फुल चमचागिरी चल रही हैं दोस्तों।
This is how you do it, miss im-a-doctor-yaaaa really thought she will follow whatever Priyanka does and will become her? Destroyed, exposed. To all the mandali fans, this is how you ‘expose’: on the face, fearlessly ???❤️#PriyankaChaharChoudhary #PriyAnkit pic.twitter.com/Ahh6PvPH0V
— Alia✨️ (@foodlikesme) January 16, 2023
And then she says, “I’m not insecure of anyone”.Abhi tak to Shalinn aur tinaa hi fakeness expose hui thi Par ab Jagga ki fakeness bhi ho rhi hai. Keep jealous of #Mandali #NimritKaurAhluwalia #ShivThakare #SumbulTouqeerKhan #AbduRozik? #MCStan #BB16 https://t.co/ywfQium5dN
— Harvir (@kumarharveer760) January 13, 2023
Shiv ka bas ek hi kaam hai.
Shalin ko expose …. Priyanka ko expose … repeat.
He never had guts to call out the biasness for Mandali….by Mandali… biased Sanchalan.
Never.
Karta to winning race me agey hota.
Lekin Sofa pe baithe rehke commnentry se show nhi jeet skte.
— Pia Sharma (@Gryffindor_Pia) January 17, 2023