
नई दिल्ली। राखी सावंत इन दिनों हॉट टॉपिक बनी हुई है। एक के बाद एक राखी सावंत ऐसे चौकाने वाले खुलासे कर रही है जिससे हर कोई हैरान है। पहले तो राखी ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी के होश उड़ा दिए थे। राखी सावंत ने कहा था कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग सात महीने पहले जुलाई 2022 में ही शादी कर ली थी लेकिन आदिल के कहने पर वो अभी तक इस शादी को छुपाकर बैठी थी। इसके बाद राखी ने अपने प्रेगनेंसी और फिर मिसकैरेज की बात कहकर भी लोगों को सोच में डाल दिया था।
राखी के मिसकैरेज की खबरें इस वक्त काफी चर्चा में है। ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत की खबरों के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक तरफ जहां राखी के फैंस उन्हें दिलासा दे रहे हैं। तो वहीं, कुछ यूजर्स इन खबरों को राखी की नौटंकी बता रहे हैं। अब राखी सावंत की प्रेगनेंसी और मिसकैरेज की खबरों पर आदिल दुर्रानी का बयान सामने आया है। आदिल ने बताया है कि इन खबरों का सच क्या है…
आदिल दुर्रानी ने राखी की प्रेगनेंसी और मिसकैरेज की खबरों का सच बताते हुए कहा कि ये सारी खबरें जो सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है वो झूठी है। आदिल दुर्रानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि राखी की प्रेगनेंसी और मिसकैरेज की खबरें झूठी हैं।
आपको बता दें, राखी सावंत ने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी और बिग बॉस मराठी में भी अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था। राखी सावंत ने हाल ही में उनकी इस बात का किसी ने यकीन नहीं किया विरल भयानी संग बातचीत में कहा था कि मैंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया लेकिन लोगों ने मेरी बात का विश्वास नहीं किया। राखी ने मिसकैरेज की बात को भी स्वीकार किया था।