नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया है। फिल्म बीते 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। रिलीज के 6 दिन गुजर जाने के बाद भी फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जैसे-जैसे दिन गुजर रहे हैं फिल्म की कमाई भी बढ़ती जा रही है। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक के वर्किंग डे में भी फिल्म ऐसी कमाई कर रही है जो कि दूसरी फिल्में ओपनिंग डे में भी नहीं कर पाती। सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ की बात करें तो फिल्म ने पांच दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। बीते दिन बुधवार, 17 अगस्त को भी फिल्म का सिनेमाघरों में जादू दिखा। चलिए अब जानते हैं 6 दिनों में फिल्म कितनी कमाई कर चुकी है…
6 दिनों में इतने करोड़ पहुंचा गदर 2 का कलेक्शन
‘गदर 2’ बीते 11 अगस्त, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अपने ओपनिंग डे पर फिल्म ने 40.10 करोड़ की कमाई की थी। इसके अगले दिन शनिवार को फिल्म ने 43.08 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन (रविवार) फिल्म की कमाई 51.7 करोड़ रही। सोमवार को चौथे दिन फिल्म का कलेक्शन 38.7 करोड़ रहा। पांचवें दिन मंगलवार को फिल्म ने 55.40 का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया। वहीं, बीते दिन बुधवार (छठे दिन) फिल्म ने भारत में 34.50 करोड़ की तूफानी कमाई की। अब इस तरह से कुछ 6 दिनों में फिल्म की कमाई 263.48 करोड़ हो गई है।
जल्द 300 करोड़ के क्लब में शामिल होगी ‘गदर 2’
गदर 2 सिनेमाघरों में जिस तरह का धमाल मचा रही है उससे मेकर्स में तो खुशी है ही साथ ही सनी देओल के फिल्मी करियर के लिए भी ये फिल्म टर्निंग पाइंट बन सकती है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ये पहली बार है जब सनी देओल की किसी फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ‘गदर 2’ को सिनेमाघरों में दर्शकों का जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म जल्द 300 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी।