![Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर और श्रद्धा की फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” में कार्तिक आर्यन भी आएंगे नजर ?](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2023/03/kartik-aaryan-1000x600.jpg)
नई दिल्ली। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनयकृत फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” 8 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज़ होने वाली है। पहले ही इस फिल्म के गाने और ट्रेलर को लोगों ने पसंद कर लिया है और अब फिल्म रिलीज़ की दहलीज़ पर खड़ी है। इस फिल्म को होली के मौके पर रिलीज़ किया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि इस होली दर्शक अपना जश्न रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के साथ मनाएंगे। मेकर्स दर्शकों को फिल्म में एक और सरप्राइज़ गिफ्ट देने वाले हैं। खबरों की माने तो “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म में भूल भुलैया 2 एक्टर कार्तिक आर्यन भी नज़र आने वाले हैं। यहां हम इसी खबर के बारे में आपको बताने वाले हैं।
कार्तिक आर्यन की फिल्म शहज़ादा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल हो गई। वो कार्तिक आर्यन जिन्होंने साल 2022 में बेहतरीन सुपरहिट फिल्म देकर बॉक्स ऑफिस पर अपनी एक दुनिया बना ली थी। साल 2023 में रिलीज़ होने वाली उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल हो गई है। वहीं अब बताया जा रहा है कि लव रंजन की फिल्म में कार्तिक आर्यन भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं।
टाइम्स ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट के मुताबिक, “कार्तिक आर्यन फिल्म में एक बहुत बड़ा सरप्राइज़ होने वाले हैं। हालांकि इसका कोई अंदाज़ा नहीं है कि वो फिल्म में सोनू का किरदार निभाने वाले हैं या किसी और किरदार की भूमिका में दिखने वाले हैं। लव रंजन वो ही डायरेक्टर हैं जिन्होंने “प्यार का पंचनामा”, “प्यार का पंचनामा 2” और “सोनू के टीटू की स्वीटी” जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। इसके अलावा लव रंजन निर्देशित फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” भी उसी कलेवर की फिल्म है जो अब तक दर्शाते आए हैं।
ऐसे में ये खबरें हैं कि कार्तिक आर्यन जो कि लव-रंजन के बेहद करीबी दोस्त हैं वो भी इस फिल्म में नजर आ सकते हैं। आपको बता दें फिल्म को 8 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा। इससे पहले इसे एक दिन पहले यानी 7 मार्च को रिलीज़ करने की बात भी चल रही थी लेकिन अंत में इसकी रिलीज़ डेट 8 मार्च ही रखी गई है।