newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tu Jhoothi Main Makkaar: रणबीर और श्रद्धा के “शो मी ठुमका” गाने को इतने डांसर्स के साथ किया गया शूट

Tu Jhoothi Main Makkaar: “प्यार होता कई बार है” को तो 60-70 मिलियन लोगों ने अब तक सुना है। वहीं हाल ही में रिलीज़ “शो मी ठुमका” गाने ने भी खूब प्रशंसा बटोरी है। “शो मी ठुमका” गाने से जुड़ी हुई जानकारी यहां हम आपको देने वाले हैं।

नई दिल्ली। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म से सिनेमाघर में जल्द ही दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। लव रंजन डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के टीज़र और ट्रेलर की दर्शकों ने खूब प्रशंसा की है और अब इस फिल्म के कई गाने खूब वायरल हो रहे हैं। “प्यार होता कई बार है” और तेरे प्यार में दोनों ही गाने को बहुत से लोगों ने सुना है और दोनों ही गाने हिट हो चुके हैं। इन दिनों ही गानों के व्यू कई मिलियन में हैं। “प्यार होता कई बार है” को तो 60-70 मिलियन लोगों ने अब तक सुना है। वहीं हाल ही में रिलीज़ “शो मी ठुमका” गाने ने भी खूब प्रशंसा बटोरी है। “शो मी ठुमका” गाने से जुड़ी हुई जानकारी यहां हम आपको देने वाले हैं।

“शो मी ठुमका” गाने में आपको देशी अंदाज़ देखने को मिलता है। आपको बता दें हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस गाने को करीब 1200 लोगों ने एक साथ मिलकर परफॉर्म किया है। इसकी कोरियोग्राफी गणेश आचार्य ने किया है जो इससे पहले कई गानों को कोरियोग्राफ कर चुके हैं। इस गाने को 24 घंटों में ही दर्शकों का खूब प्यार मिला है और करीब 11 मिलियन से अधिक लोगों ने गाने को सुन और देख लिया है।

गाने के बारे में बात करते हुए पिंकविला को सूत्रों ने बताया, “शो मी ठुमका सांग भव्यता से भरा हुआ है। इस गाने को गणेश आचार्या की स्टाइल में शूट किया गया है और इस सांग को शूट करने में करीब 1200 लोग एक साथ परफॉर्म कर रहे थे। गणेश आचार्या ने रणबीर और श्रद्धा के डांस स्टेप को शानदार बनाया है। उनके डांस स्टेप फनी, कूल और ट्रेंडी हैं। गणेश आचार्या की तारीफ करते हुए उसने बताया कि इतने डांसर को एक साथ डांस कराने का काम सिर्फ वही कर सकते हैं।”

तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के अन्य गानों की तरह यह गाना भी सुपरहिट होने की तरफ बढ़ रहा है। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के गाने में फिल्माए गए हूक्सटेप दर्शक फॉलो कर रहे हैं। इसके अलावा वो इस गाने में परफॉर्म करते हुए खुद भी ने स्टेप बना रहे हैं। तू झूठी मैं मक्कार फिल्म इस साल की होली में रिलीज़ होने वाली है। फिल्म की रिलीज़ डेट 8 मार्च है।